टाटा बनाएगी iPhone,भारत के साथ विदेशी भी बनेंगे कस्टमर, 1000 करोड़ में होगी डील !

Tata To Make iPhone In India: राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में साझा किया।चंद्रशेखर ने टाटा टीम को विस्ट्रॉन का संचालन संभालने के लिए बधाई देते हुए कहा है कि टाटा समूह अब भारत से घरेलू और वैश्विक बाजारों के लिए आईफोन बनाना शुरू करेगा।

TATA IPHONE

टाटा बनेगी पहली कंपनी

Tata To Make iPhone In India:आईफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी विस्ट्रॉन के बोर्ड ने टाटा समूह को लगभग 12.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 1000 करोड़ रुपये) में अपनी भारतीय इकाई बेचने की मंजूरी दे दी है।इसके साथ ही टाटा समूह भारत का पहला आईफोन विनिर्माता बन जाएगा।विस्ट्रॉन ने एक बयान में कहा कि सौदे की कीमत लगभग 12.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर आंकी गई है। इस डील के साथ टाटा भारत की पहली कंपनी बन गई है जो घरेलू और विदेशी बाजार के लिए iPhone का उत्पादन करेगी। भारत में ग्लोबल मार्केट के लिए iPhone का बनना चीन के लिए बड़ा झटका है। क्योंकि अभी तक एप्पल चीन पर ज्यादा भरोसा करती थी।

ऐसे हुआ सौदा

बयान में कहा गया, ''विस्ट्रॉन कॉर्प के निदेशक मंडल ने आज बैठक की और अपनी सहायक कंपनियों एसएमएस इन्फोकॉम (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड और विस्ट्रॉन हांगकांग लिमिटेड को टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) के साथ विस्ट्रॉन इन्फोकॉम मैन्युफैक्चरिंग (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (डब्ल्यूएमएमआई) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दी।''दोनों पक्षों के संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर करने के बाद यह सौदा आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ेगा।बयान में कहा गया, ''सौदा पूरा होने के बाद, विस्ट्रॉन विनियमन के अनुसार आवश्यक घोषणाएं करेगी और शेयर बाजारों को जानकारी देगी।'' विस्ट्रॉन का संयंत्र बेंगलुरु के पास है।

सरकार ने दी बधाई

विस्ट्रॉन की घोषणा को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में साझा किया।चंद्रशेखर ने टाटा टीम को विस्ट्रॉन का संचालन संभालने के लिए बधाई देते हुए कहा, ''टाटा समूह अब भारत से घरेलू और वैश्विक बाजारों के लिए आईफोन बनाना शुरू करेगा।''चन्द्रशेखर ने पोस्ट में कहा, ''विस्ट्रॉन के योगदान के लिए धन्यवाद, और भारतीय कंपनियों के साथ भारत से वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बनाने की दिशा में यह एप्पल के लिए बहुत अच्छा कदम है।''उन्होंने कहा कि आईटी मंत्रालय पूरी तरह वैश्विक स्तर की भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के समर्थन में खड़ा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited