Tata vs Ambani: तो यहां होगी टाटा-अंबानी की टक्कर, ग्राहकों को मिलेगा फायदा, 499-999 रु का चल रहा खेल

Tata vs Ambani: ज़ूडियो की सफलता के साथ मुकाबला करने के लिए अगस्त 2023 में लॉन्च किए गए अंबानी के यूस्टा ने अपने पहले वर्ष के भीतर 50 स्टोर्स की उपलब्धि हासिल कर ली। यूस्टा के सभी प्रोडक्ट्स की कीमत 999 रुपये से कम है, जिनमें से अधिकतर की कीमत 499 रुपये से कम है, यह मॉडल ज़ूडियो जैसा ही है।

फैशन सेगमेंट में टाटा बनाम अंबानी

मुख्य बातें
  • टाटा-अंबानी की टक्कर
  • फैशन सेगमेंट में होगा मुकाबला
  • ग्राहकों को मिलेगा फायदा

Tata vs Ambani: भारतीय उद्योग जगत की दिग्गज कंपनियाँ रिलायंस और टाटा एक बार फिर आमने-सामने हैं। मगर यह मुकाबला भारतीय उपभोक्ताओं को काफी फायदा पहुंचा सकता है। रिलायंस रिटेल अपने यूथ फैशन ब्रांड 'Yousta' के साथ टाटा ग्रुप के Zudio को चुनौती दे रही है। Zudio स्टाइल और किफायती ब्रांड माना जाता है और Yousta रिलायंस के लिए उसका जवाब है। ये एक मुकाबला है, जिसका फायदा कंज्यूमर्स को मिलेगा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वैल्यू फैशन सेगमेंट अपैरल मार्केट में सबसे बड़े और सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले सेगमेंट में से एक है।

ये भी पढ़ें -

50 स्टोर्स खोल दिए

ज़ूडियो की सफलता के साथ मुकाबला करने के लिए अगस्त 2023 में लॉन्च किए गए अंबानी के यूस्टा ने अपने पहले वर्ष के भीतर 50 स्टोर्स की उपलब्धि हासिल कर ली। यूस्टा के सभी प्रोडक्ट्स की कीमत 999 रुपये से कम है, जिनमें से अधिकतर की कीमत 499 रुपये से कम है, यह मॉडल ज़ूडियो जैसा ही है।

End Of Feed