Tata vs Ambani: तो यहां होगी टाटा-अंबानी की टक्कर, ग्राहकों को मिलेगा फायदा, 499-999 रु का चल रहा खेल
Tata vs Ambani: ज़ूडियो की सफलता के साथ मुकाबला करने के लिए अगस्त 2023 में लॉन्च किए गए अंबानी के यूस्टा ने अपने पहले वर्ष के भीतर 50 स्टोर्स की उपलब्धि हासिल कर ली। यूस्टा के सभी प्रोडक्ट्स की कीमत 999 रुपये से कम है, जिनमें से अधिकतर की कीमत 499 रुपये से कम है, यह मॉडल ज़ूडियो जैसा ही है।
फैशन सेगमेंट में टाटा बनाम अंबानी
- टाटा-अंबानी की टक्कर
- फैशन सेगमेंट में होगा मुकाबला
- ग्राहकों को मिलेगा फायदा
Tata vs Ambani: भारतीय उद्योग जगत की दिग्गज कंपनियाँ रिलायंस और टाटा एक बार फिर आमने-सामने हैं। मगर यह मुकाबला भारतीय उपभोक्ताओं को काफी फायदा पहुंचा सकता है। रिलायंस रिटेल अपने यूथ फैशन ब्रांड 'Yousta' के साथ टाटा ग्रुप के Zudio को चुनौती दे रही है। Zudio स्टाइल और किफायती ब्रांड माना जाता है और Yousta रिलायंस के लिए उसका जवाब है। ये एक मुकाबला है, जिसका फायदा कंज्यूमर्स को मिलेगा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वैल्यू फैशन सेगमेंट अपैरल मार्केट में सबसे बड़े और सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले सेगमेंट में से एक है।
ये भी पढ़ें -
50 स्टोर्स खोल दिए
ज़ूडियो की सफलता के साथ मुकाबला करने के लिए अगस्त 2023 में लॉन्च किए गए अंबानी के यूस्टा ने अपने पहले वर्ष के भीतर 50 स्टोर्स की उपलब्धि हासिल कर ली। यूस्टा के सभी प्रोडक्ट्स की कीमत 999 रुपये से कम है, जिनमें से अधिकतर की कीमत 499 रुपये से कम है, यह मॉडल ज़ूडियो जैसा ही है।
जूडियो का पहला स्टोर कब खोला गया
नोएल टाटा के नेतृत्व वाली ट्रेंट, जो कि टाटा ग्रुप की कंपनी है, ने वित्त वर्ष 2017-18 में पहला इंडिपेंडेंट जूडियो स्टोर खोला और यह एक बड़ी सफलता रही। यह अब देश के सबसे बड़े अपैरल ब्रांड्स में से एक है। स्टार स्टोर्स में वित्त वर्ष 2016-17 में अपनी शुरुआत के बाद से, जूडियो ने काफी विस्तार किया है।
इस साल जून तक ट्रेंट के पास 228 वेस्टसाइड स्टोर, 559 ज़ूडियो स्टोर और अन्य लाइफ़स्टाइल कॉन्सेप्ट के 36 स्टोर थे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का रिटेल डिवीजन
रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल डिवीजन ने दूसरी तिमाही में 76,302 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया, जो पिछले साल की तुलना में 1.1% की गिरावट दर्शाता है।
ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार, फैशन और लाइफस्टाइल (F&L) सेगमेंट में कमजोर मांग, ऑपरेशंस को स्ट्रीमलाइन करने के लिए चल रहे प्रयासों और मार्जिन में सुधार के मकसद से B2B बिजनेस के लिए एक कैलिब्रेटेड नजरिए से ग्रोथ प्रभावित हुई।
रिलायंस का क्या है मकसद
रिलायंस का लक्ष्य यूस्टा के माध्यम से टाटा के ज़ूडियो जैसी सफलता हासिल करना है। RIL ने अपनी लॉन्ग टर्म निवेश योजनाओं को सपोर्ट करने के लिए पिछले वित्त वर्ष में लोन के रूप में रिलायंस रिटेल में लगभग 14,839 करोड़ रुपये डाले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited