44 लाख लोगों को रोजगार देने वाले सेक्टरों की सरकार से गुहार, टैक्स में चाहिए राहत

Engineering, Leather & Textile Sectors Tax Issues: उद्योग के एक अधिकारी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि सरकार उन मुद्दों को हल करेगी क्योंकि इससे देश से मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

इंजीनियरिंग, चमड़ा और कपड़ा क्षेत्रों ने उठाया टैक्स का मुद्दा

मुख्य बातें
  • इंजीनियरिंग, चमड़ा और कपड़ा क्षेत्रों की सरकार से गुहार
  • टैक्स में चाहिए राहत
  • नीति आयोग के सामने उठाए मुद्दे

Engineering, Leather & Textile Sectors Tax Issues: नीति आयोग (NITI Aayog) इंजीनियरिंग, चमड़ा और कपड़ा क्षेत्रों में तैयार माल के मुकाबले कच्चे माल पर कम शुल्क लगाने समेत टैक्स से जुड़े मुद्दों पर गौर कर रहा है। एक अधिकारी के अनुसार इन क्षेत्रों में ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए मामले के समाधन को लेकर इसे उच्च प्राधिकरणों (Higher Authorities) के सामने रखा जा सकता है।

संबंधित खबरें

चमड़ा और इंजीनियरिंग क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने कहा कि उन्होंने नीति आयोग के साथ जीएसटी (GST) और रिवर्स चार्ज स्ट्रक्चर यानी कच्चे माल के मुकाबले तैयार उत्पादों पर अधिक शुल्क लगाने से जुड़े मामलों की एक लिस्ट शेयर की है।

संबंधित खबरें
End Of Feed