ELSS Funds: इन म्यूचुअल फंड स्कीमों में होती है टैक्स की बचत, सालाना 1.5 लाख तक की है छूट

Equity Linked Savings Scheme: ईएलएसएस फंड में दो बड़े फायदे मिलते हैं। पहला इक्विटी का अच्छा रिटर्न और दूसरा टैक्स बचत। इन फंडों में निवेश करके आपको अधिकतम 1.5 लाख रु तक के निवेश पर टैक्स बेनेफिट मिलेगा।

इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम

मुख्य बातें
  • ईएलएसएस फंड में मिलेगी टैक्स छूट
  • सालाना होता है 1.5 लाख रु तक का फायदा
  • मगर 1 लाख से अधिक के फायदे पर लगता है टैक्स

Equity Linked Savings Scheme: अकसर निवेश करने वाले नए निवेशक उन स्कीमों की तलाश करते हैं जो उन्हें टैक्स बचाने में मदद करें और साथ ही निवेश के बेनेफिट यानी तगड़ा रिटर्न भी दिलाएं। इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम फंड (Equity-Linked Saving Scheme Funds) या ईएलएसएस फंड ऐसे निवेशकों को टैक्स छूट के साथ इक्विटी में निवेश करने पर मिलने वाले फायदे भी दिलाते हैं। ईएलएसएस फंड इक्विटी-ओरिएंटेड स्कीमे हैं। इनके पोर्टफोलियो में कम से कम 65% में इक्विटी-लिंक्ड सिक्योरिटीज शामिल होती हैं। इसलिए, यह एक ऐसी एसेट क्लास है जो एक ऐसे लॉन्ग टर्म निवेशक के लिए बेहतर है, जो तीन साल या उससे अधिक के लिए निवेश कर रहा है।

ये भी पढ़ें -

मिलते हैं दो बड़े फायदे

ईएलएसएस फंड में दो बड़े फायदे मिलते हैं। पहला इक्विटी का अच्छा रिटर्न और दूसरा टैक्स बचत। इन फंडों में निवेश करके आपको अधिकतम 1.5 लाख रु तक के निवेश पर टैक्स बेनेफिट मिलेगा। मगर इन फंड्स में 3 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। यानी आपको इन फंड्स में कम से कम 3 साल के लिए निवेश रखना होगा।

End Of Feed