Income Tax Budget: बजट 2023 में टैक्सपेयर्स और वेतनभोगियों को मिलेगी राहत? नई इनकम टैक्स व्यवस्था में हो सकता है बदलाव

Income Tax Budget 2023: नई आयकर व्यवस्था (New Income Tax Regime) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 2021 में लागू की थी लेकिन बहुत कम टैक्सपेयर्स ने इसे स्वीकार किया। इस वजह उम्मीद है सरकार इसमें संशोधन कर टैक्सपेयर्स और वेतनभोगियों को और लाभ पहुंचा सकती है।

बजट 2023 में नई इनकम टैक्स व्यवस्था में बदलाव हो सकता है।

Income Tax Budget 2023: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार का आखिरी केंद्रीय बजट टैक्सपेयर्स और वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में आ सकता है। पिछले कुछ बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं करने की घोषणा के बाद सरकार इनकम टैक्स स्लैब (Income tax slabs) में बदलाव का कर सकती है। 2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई आयकर व्यवस्था (New Income Tax Regime) लागू की थी। उम्मीद है इस बार इसे और अधिक आकर्षक बनाने का ऐलान कर सकती हैं। जबकि नई आयकर व्यवस्था में टैक्स राशि कम है लेकिन इसमें कोई छूट लाभ नहीं है। इस वजह से बहुत कम लोगों से इसे स्वीकार किया है।

संबंधित खबरें

इसे देखते हुए मोदी सरकार नई टैक्स व्यवस्था को और आकर्षक बनाने पर काम कर रही है और ईटी नाउ को पता चला है कि वित्त मंत्रालय इस व्यवस्था के तहत इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव करने की योजना बना रहा है। सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि मंत्रालय टैक्स योग्य आयकर छूट की मौजूदा सीमा 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 3.5 लाख रुपए या 4 लाख रुपए कर सकता है।

संबंधित खबरें

नई इनकम टैक्स व्यवस्था (New Income Tax Regime) संरचना में परिवर्तन

संबंधित खबरें
End Of Feed