TBO Tek Listing: TBO TEK की शानदार शुरुआत, लिस्टिंग पर दिया 55% प्रॉफिट, निवेशक मालामाल

TBO Tek IPO Listing Price: एनएसई पर TBK Tek के शेयर ने 1,426 रुपये पर शुरुआत की, जो आईपीओ प्राइस से 55 प्रतिशत अधिक है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर बीएसई पर आईपीओ प्राइस से 441.65 रु या 48.01 फीसदी की तेजी के साथ 1361.65 रु पर है।

TBO Tek IPO Listing Price

टीबीओ टेक आईपीओ लिस्टिंग रेट

मुख्य बातें
  • TBO TEK की हुई लिस्टिंग
  • 1426 रु पर की एनएसई पर शुरुआत
  • 55 फीसदी दिया रिटर्न

TBO Tek IPO Listing Price: बुधवार को ऑनलाइन ट्रेवल एजेंसी कंपनी टीबीओ टेक के शेयर की लिस्टिंग हुई। इसके शेयर की शुरुआत काफी शानदार रही। कंपनी का शेयर 920 रुपये के IPO प्राइस से 50 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ और इसने 1380 रु पर शुरुआत की। 1,380 रुपये पर लिस्ट होने के बाद ये शेयर 58.25 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,455.95 रुपये तक पहुंच गया। एनएसई पर इसने और भी ज्यादा बढ़त के साथ 1,426 रुपये पर शुरुआत की, जो आईपीओ प्राइस से 55 प्रतिशत अधिक है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर बीएसई पर आईपीओ प्राइस से 441.65 रु या 48.01 फीसदी की तेजी के साथ 1361.65 रु पर है।

ये भी पढ़ें -

LIC को SEBI से मिली 3 साल की खास मोहलत, शेयर में 4 फीसदी की तेजी

कितनी है मार्केट कैपिटल

इस समय टीबीओ टेक की मार्केट कैपिटल 14,800.5 करोड़ रु है। टीबीओ टेक के आईपीओ को बीते शुक्रवार तक आवेदन के अंतिम दिन 86.70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के 1,551 करोड़ रुपये के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और 1,25,08,797 इक्विटी शेयर ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) के जरिए बेचे गए।

कितना था प्राइस बैंड

आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 875-920 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। टीबीओ टेक ग्लोबल ट्रेवल और टूरिज्म सेक्टर में करने वाली ट्रेवल एजेंसी है। यह जून 2023 तक 100 से अधिक देशों में खरीदारों और सप्लायर्स को सेवाएं दे रही थी।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited