TCS के सीनियर मैनेजमेंट में हुए कई फेरबदल, जानें किसे मिला कौन सा पद
TCS Changed Senior Management: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने सीनियर मैनेजमेंट पोजिशंस (SMP) में बदलाव की घोषणा की है।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
TCS Changed Senior Management: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने सीनियर मैनेजमेंट पोजिशंस (SMP) में बदलाव की घोषणा की है। कंपनी ने आज 29 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर अनंत कृष्णन 31 जुलाई के बाद SMP नहीं रहेंगे क्योंकि वे अक्टूबर में रिटायर होने वाले हैं। कंपनी ने यह भी बताया कि चीफ सर्विसेज इनोवेशन ऑफिसर डॉ हैरिक विन 1 अगस्त से SMP के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा भी कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं। इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
हुए ये बदलाव
डॉ हैरिक विन शिक्षा और उद्योग में तीन दशकों से अधिक के अनुभव के साथ टीसीएस फेलो हैं। इससे पहले हैरिक TCS Digitate के हेड थे। टीसीएस ने यह भी घोषणा की कि राजश्री आर अब SMP नहीं रहेंगी। शंकर नारायणन, वी राजन्ना, अशोक पई, रेगुरामन अय्यास्वामी और शिव गणेशन को 31 जुलाई से SMP के रूप में नामित किया जाएगा।
शंकर नारायणन के बारे में शंकर नारायण कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं और तीन दशकों से अधिक समय से टीसीएस के साथ हैं। उन्होंने रिटेल के ग्लोबल हेड, CPG, ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी , टीसीएस के यूके और आयरलैंड मार्केट के हेड सहित अन्य अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं। इसके अलावा अशोक पई कंपनी के CBO के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और ग्लोबल हेड हैं। पई ने एंटरप्राइजेज को डिजिटल इकोनॉमी के साथ तालमेल बनाए रखने में मदद करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।
शिव गणेशन 32 साल से टीसीएस में
इसके अलावा, रेगुरामन अय्यास्वामी 29 साल से टीसीएस के साथ हैं। वह कंपनी के इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और डिजिटल इंजीनियरिंग यूनिट्स के ग्लोबल हेड हैं। उन्होंने इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट में तेजी लाने के लिए वैल्यू-बेस्ड सॉल्यूशन और सर्विसेज बनाने में मदद की है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट बिजनेस यूनिट के ग्लोबल हेड शिव गणेशन 32 सालों से अधिक समय से टीसीएस के साथ हैं। इनके पास सेल्स, ऑपरेशन, प्रोग्राम मैनेजमेंट, डिलीवरी और ग्लोबल अकाउंट मैनेजमेंट का अनुभव है।
कौन हैं वी राजन्ना
वी राजन्ना टीसीएस के कम्युनिकेशन, मीडिया और टेक्नोलॉजी बिजनेस के प्रमुख हैं। जब वे आईटी कंसल्टेंसी फर्म के हैदराबाद सेंटर के हेड थे तो उन्होंने इसके विकास में अहम भूमिका निभाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited