TCS के सीनियर मैनेजमेंट में हुए कई फेरबदल, जानें किसे मिला कौन सा पद

TCS Changed Senior Management: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने सीनियर मैनेजमेंट पोजिशंस (SMP) में बदलाव की घोषणा की है।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज

TCS Changed Senior Management: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने सीनियर मैनेजमेंट पोजिशंस (SMP) में बदलाव की घोषणा की है। कंपनी ने आज 29 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर अनंत कृष्णन 31 जुलाई के बाद SMP नहीं रहेंगे क्योंकि वे अक्टूबर में रिटायर होने वाले हैं। कंपनी ने यह भी बताया कि चीफ सर्विसेज इनोवेशन ऑफिसर डॉ हैरिक विन 1 अगस्त से SMP के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा भी कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं। इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

हुए ये बदलाव

डॉ हैरिक विन शिक्षा और उद्योग में तीन दशकों से अधिक के अनुभव के साथ टीसीएस फेलो हैं। इससे पहले हैरिक TCS Digitate के हेड थे। टीसीएस ने यह भी घोषणा की कि राजश्री आर अब SMP नहीं रहेंगी। शंकर नारायणन, वी राजन्ना, अशोक पई, रेगुरामन अय्यास्वामी और शिव गणेशन को 31 जुलाई से SMP के रूप में नामित किया जाएगा।

End Of Feed