TCS Q2 Results: टीसीएस ने कमाया 11340 करोड़ रु का मुनाफा, किया बायबैक का ऐलान, 4150 रु के भाव पर खरीदेगी शेयर
TCS Q2 Results And Dividend: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने अपने तिमाही वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 11342 करोड़ रु का मुनाफा कमाया।
टीसीएस Q2 परिणाम और बायबैक
- टीसीएस ने किया वित्तीय नतीजों का ऐलान
- कंपनी ने कमाया 11340 करोड़ रु का मुनाफा
- 9 रु प्रति शेयर का डिविडेंड देगी कंपनी
TCS Q2 Results And Buyback: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने अपने तिमाही वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 11342 करोड़ रु का मुनाफा कमाया। वहीं टीसीएस ने 9 रु प्रति शेयर के डिविडेंड (Dividend) का भी ऐलान किया है। इसके अलावा टीसीएस ने 17000 करोड़ रु के बायबैक (TCS Buyback) की भी घोषणा कर दी है। कंपनी 4500 रु प्रति शेयर के रेट पर बायबैक करेगी।
संबंधित खबरें
बायबैक पर शेयरधारकों को कितना फायदा
बुधवार को बीएसई (BSE) पर टीसीएस का शेयर 3610.20 रु पर बंद हुआ, जबकि कंपनी 4150 रु के भाव पर शेयरों का बायबैक करेगी। इससे शेयरधारकों को करीब 15 फीसदी का फायदा होगा।
कितना बढ़ा मुनाफा और इनकम
टीसीएस के शुद्ध लाभ में साल-दर-साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में 9% की वृद्धि हुई और कंपनी का मुनाफा 11342 करोड़ रु रहा। वहीं इसकी इनकम में सालाना आधार पर लगभग 8% का इजाफा हुआ। इसकी इनकम तिमाही में 59,692 करोड़ रुपये रही।
अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की ग्रोथ काफी धीमी रही। इसकी इनकम में मात्र 0.5% का इजाफा हुआ। वहीं प्रॉफिट में 2.4% की वृद्धि हुई।
कैसे बढ़ा मुनाफा
चुनौती भरे कारोबारी माहौल के बावजूद, मजबूत ऑर्डर बुक के दम पर, विशेष रूप से बीएफएसआई सेगमेंट में, टीसीएस की इनकम और मुनाफे में इजाफा हुआ।
क्या है बायबैक
शेयर बायबैक में, एक कंपनी शेयरधारकों से अपने शेयर वापस खरीदती है। ये शेयर मौजूदा बाजार कीमतों की तुलना में प्रीमियम पर खरीदे जाते हैं।
इससे पहले, टीसीएस ने 2017, 2018, 2020 और 2022 में शेयर बायबैक किया था। 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक वैल्यू वाली आईटी दिग्गज ने पिछले छह वर्षों में कुल 66,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक किए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Silver ETFs: सिल्वर ETF पर लट्टू हुए लोग; अक्टूबर में चार गुना बढ़कर 12331 करोड़ रुपये हुआ निवेश
Are banks closed today: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
Insurance: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया करेगा इंश्योरेंस कारोबार, RBI से मिली मंजूरी
Bitcoin: अमेरिका में 1 लाख डॉलर के करीब पहुंचा बिटकॉइन, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें
Stock Market Today: झटके से उबरा अडानी ग्रुप, सभी कंपनियों के शेयर चढ़े, सेंसेक्स उछलकर 79000 के पार, निफ्टी में भी तेजी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited