TCS Q2 Results: टीसीएस ने कमाया 11340 करोड़ रु का मुनाफा, किया बायबैक का ऐलान, 4150 रु के भाव पर खरीदेगी शेयर

TCS Q2 Results And Dividend: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने अपने तिमाही वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 11342 करोड़ रु का मुनाफा कमाया।

टीसीएस Q2 परिणाम और बायबैक

मुख्य बातें
  • टीसीएस ने किया वित्तीय नतीजों का ऐलान
  • कंपनी ने कमाया 11340 करोड़ रु का मुनाफा
  • 9 रु प्रति शेयर का डिविडेंड देगी कंपनी

TCS Q2 Results And Buyback: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने अपने तिमाही वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 11342 करोड़ रु का मुनाफा कमाया। वहीं टीसीएस ने 9 रु प्रति शेयर के डिविडेंड (Dividend) का भी ऐलान किया है। इसके अलावा टीसीएस ने 17000 करोड़ रु के बायबैक (TCS Buyback) की भी घोषणा कर दी है। कंपनी 4500 रु प्रति शेयर के रेट पर बायबैक करेगी।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बायबैक पर शेयरधारकों को कितना फायदा

संबंधित खबरें
End Of Feed