TCS Q2 Results: टीसीएस ने कमाया 11340 करोड़ रु का मुनाफा, किया बायबैक का ऐलान, 4150 रु के भाव पर खरीदेगी शेयर
TCS Q2 Results And Dividend: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने अपने तिमाही वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 11342 करोड़ रु का मुनाफा कमाया।
टीसीएस Q2 परिणाम और बायबैक
मुख्य बातें
- टीसीएस ने किया वित्तीय नतीजों का ऐलान
- कंपनी ने कमाया 11340 करोड़ रु का मुनाफा
- 9 रु प्रति शेयर का डिविडेंड देगी कंपनी
TCS Q2 Results And Buyback: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने अपने तिमाही वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 11342 करोड़ रु का मुनाफा कमाया। वहीं टीसीएस ने 9 रु प्रति शेयर के डिविडेंड (Dividend) का भी ऐलान किया है। इसके अलावा टीसीएस ने 17000 करोड़ रु के बायबैक (TCS Buyback) की भी घोषणा कर दी है। कंपनी 4500 रु प्रति शेयर के रेट पर बायबैक करेगी।
बायबैक पर शेयरधारकों को कितना फायदा
बुधवार को बीएसई (BSE) पर टीसीएस का शेयर 3610.20 रु पर बंद हुआ, जबकि कंपनी 4150 रु के भाव पर शेयरों का बायबैक करेगी। इससे शेयरधारकों को करीब 15 फीसदी का फायदा होगा।
कितना बढ़ा मुनाफा और इनकम
टीसीएस के शुद्ध लाभ में साल-दर-साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में 9% की वृद्धि हुई और कंपनी का मुनाफा 11342 करोड़ रु रहा। वहीं इसकी इनकम में सालाना आधार पर लगभग 8% का इजाफा हुआ। इसकी इनकम तिमाही में 59,692 करोड़ रुपये रही।
अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की ग्रोथ काफी धीमी रही। इसकी इनकम में मात्र 0.5% का इजाफा हुआ। वहीं प्रॉफिट में 2.4% की वृद्धि हुई।
कैसे बढ़ा मुनाफा
चुनौती भरे कारोबारी माहौल के बावजूद, मजबूत ऑर्डर बुक के दम पर, विशेष रूप से बीएफएसआई सेगमेंट में, टीसीएस की इनकम और मुनाफे में इजाफा हुआ।
क्या है बायबैक
शेयर बायबैक में, एक कंपनी शेयरधारकों से अपने शेयर वापस खरीदती है। ये शेयर मौजूदा बाजार कीमतों की तुलना में प्रीमियम पर खरीदे जाते हैं।
इससे पहले, टीसीएस ने 2017, 2018, 2020 और 2022 में शेयर बायबैक किया था। 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक वैल्यू वाली आईटी दिग्गज ने पिछले छह वर्षों में कुल 66,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक किए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited