TCS में रिश्वत लेकर भर्ती मामले में बड़ा एक्शन, 6 कर्मचारी बर्खास्त; 6 बिजनेस एसोसिएट बैन

TCS Bribe For Recruitment Scam: एन चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी पूरे बिजनेस एसोसिएट सप्लाई मैनेजमेंट प्रोसेस की कमजोरी और खामियों की समीक्षा करेगी। ताकि ऐसी घटनाएं फिर से ना हों।

रिश्वत लेकर भर्ती घोटाले में बड़ी कार्रवाई

TCS Sacks Employees: देश की सबसे बड़ी IT कंपनियों में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का नाम आता है। उसने रिश्वत लेकर भर्ती घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इसके अलावा 6 बिजनेस एसोसिएट फर्म्स पर बैन लगा दिया है। इसकी जानकारी TCS के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने दी है।

एन चंद्रशेखरन ने कही ये बात

दरअसल चंद्रशेखरन एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में थे जिसके दौरान शेयरहोल्डर्स के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने पहली बार कंपनी की तरफ से इस मामले पर सफाई दी गई है। पिछले एक हफ्ते से इस मामले को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी थीं। शेयरहोल्डर्स को एन चंद्रशेखरन ने बताया कि हमने 6 कर्मचारी ऐसे मिले जिनका काम नैतिकता के खिलाफ था।

End Of Feed