TCS में बवाल, टॉप लेवल पर इस्तीफों की झड़ी; घूस लेकर नौकरी देने का मामला

TCS Bribes For Jobs Scandal: कंपनी में कर्मचारियों की भर्ती को लेकर एक घोटाले का मामला सामने आया है। कंपनी को अपनी पड़ताल में पता चला है कि कुछ सीनियर अधिकारियों ने हजारों खास कर्मियों को काम पर रखने के लिए स्टाफिंग फर्मों से रिश्वत ली और हेरफेर करते हुए भर्ती प्रक्रिया में समझौता किया था।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड

TCS Bribes For Jobs Scandal: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) ने पिछले तीन सालों में सालाना औसतन लगभग 50,000 लोगों को जॉब दी है। लेकिन अब इस कंपनी में कर्मचारियों की भर्ती को लेकर एक घोटाले का मामला सामने आया है। कंपनी को अपनी पड़ताल में पता चला है कि कुछ सीनियर अधिकारियों ने हजारों खास कर्मियों को काम पर रखने के लिए स्टाफिंग फर्मों से रिश्वत ली और हेरफेर करते हुए भर्ती प्रक्रिया में समझौता किया था। इस बात का खुलासा अंग्रेजी अखबार मिंट ने किया है।

संबंधित खबरें

अभी घोटाले की सटीक या कहें तो ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इस मामले से संबंधित दो अधिकारियों ने कहा कि एक व्हिसलब्लोअर ने TCS के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) पर आरोप लगाया है कि ई.एस. चक्रवर्ती कंपनी के भर्ती डिपार्टमेंट, टीसीएस के संसाधन प्रबंधन समूह (RMG) के ग्लोबल प्रमुख सालों से स्टाफिंग फर्मों से कमीशन ले रहे थे।

संबंधित खबरें

बर्खास्त और ब्लैक लिस्ट में डालने की हुई कार्रवाई

संबंधित खबरें
End Of Feed