TCS के बायबैक इश्यू से करें कमाई, जानें IPO से कैसे है अलग, क्यों कंपनी वापस खरीद रही अपने ही शेयर

TCS Buyback Issue: टीसीएस का बायबैक इश्यू 1 दिसंबर को खुलेगा, जबकि टेंडरिंग के लिए 7 दिसंबर तक खुला रहेगा। टीसीएस बायबैक इश्यू में शेयरधारकों से 4,150 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 4.09 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी।

टीसीएस बायबैक इश्यू

मुख्य बातें
  • 1 दिसंबर को खुलेगा टीसीएस का बायबैक इश्यू
  • 4150 रु पर वापस खरीदेगी शेयर
  • मौजूदा रेट से 18 फीसदी होगा प्रीमियम

TCS Buyback Issue: टाटा ग्रुप (Tata Group) की टीसीएस (TCS) देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। कंपनी ने कुछ समय पहले बायबैक (Buyback) का ऐलान किया था। अब इसने बायबैक की तारीख का भी ऐलान कर दिया है।
संबंधित खबरें
जहां तक बायबैक का सवाल है तो जब कोई कंपनी शेयरधारकों से अपने ही शेयर वापस खरीदती है, तो इसे बायबैक कहते हैं। आम तौर पर कंपनी शेयर के मार्केट रेट से अधिक पर शेयरों को वापस खरीदती है। यही अधिक कीमत शेयरहोल्डर्स का फायदा होती है। वहीं IPO में कंपनी नए शेयर जारी करती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed