TCS Buyback News: 6 साल में 5वीं बार होगा शेयर बायबैक, जानें क्या रिकॉर्ड डेट
TCS Buyback News: कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है। इस बार टीसीएस 17 हजार करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक करेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट शनिवार 25 नवंबर 2023 का फिक्स की गई है।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी।
किस भाव पर होगा Share Buyback
TCS 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 4.09 करोड़ फुली पेड-अप इक्विटी शेयरों का बायबैक करेगी। ये शेयर 4150 रुपये के भाव पर कंपनी वापस खरीदने वाली है और कंपनी ने इसका ऐलान 11 अक्टूबर को किया था। जब से यह ऐलान हुआ है, इसके शेयर करीब 6 फीसदी फिसल चुके हैं। कंपनी ने शेयर बायबैक के लिए जो रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है, वह मौजूदा भाव से करीब 22 फीसदी प्रीमियम पर है।
छह साल में कब-कब TCS ने वापस खरीदे शेयर
टीसीएस छह साल में पांचवी बार अपने शेयरों को वापस खरीदने जा रही है। इससे पहले 2017, 2018, 2020 और 2022 में कंपनी ने बायबैक किया था। अब तक इसने 66 हजार करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक किया था। अब यह 17 हजार करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक करेगी। पहली बार करीब छह साल पहले वर्ष 2017 में कंपनी ने 16 हजार करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक किया था। यह बायबैक उस समय के भाव से करीब 18 फीसदी प्रीमियम पर हुआ था।
इसके बाद जून 2018 में 16 हजार करोड़ रुपये के शेयरों का 18 फीसदी और अक्टूबर 2020 में भी 16 हजार करोड़ रुपये के शेयरों का 10 फीसदी प्रीमियम पर बायबैक किया था। इसके बाद जनवरी 2022 में कंपनी ने 17 फीसदी प्रीमियम पर 18 हजार करोड़ रुपये के शेयरों को शेयरहोल्डर्स से वापस खरीदा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Multibagger Stock under rs 200: 4 गुना पैसा करने वाले शेयर पर बड़ा अपडेट! 5.17 करोड़ का मामला
Reliance-Rosneft Deal: रिलायंस ने की रूसी तेल कंपनी के साथ ऐतिहासिक डील, रोज मिलेगा 5 लाख बैरल कच्चा तेल
Stock under 60: 60 रुपये से कम वाले इस बैंक के शेयर पर बड़ा अपडेट, 3000 करोड़ रुपये का है प्लान
Adani Group Shares: अडानी के शेयर बने रॉकेट, अमेरिका से आई इस खबर का दिखा असर
IEC 2024: भारत ने क्यों ठुकराए क्लाइमेट चेंज के 300 अरब डॉलर्स, G-20 शेरपा अमिताभ कांत ने बताई वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited