TCS Buyback News: 6 साल में 5वीं बार होगा शेयर बायबैक, जानें क्या रिकॉर्ड डेट

TCS Buyback News: कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है। इस बार टीसीएस 17 हजार करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक करेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट शनिवार 25 नवंबर 2023 का फिक्स की गई है।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी।

TCS Buyback News: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी छह साल में पांचवी बार शेयरों को वापस खरीदने यानी शेयर बायबैक (Share Buyback) करने जा रही है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है। इस बार टीसीएस 17 हजार करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक करेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट शनिवार 25 नवंबर 2023 का फिक्स की गई है। कंपनी ने इस बात की जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। शेयरों की बात करें तो इस वित्त वर्ष यह 6 फीसदी मजबूत हुआ है।

संबंधित खबरें

किस भाव पर होगा Share Buyback

संबंधित खबरें

TCS 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 4.09 करोड़ फुली पेड-अप इक्विटी शेयरों का बायबैक करेगी। ये शेयर 4150 रुपये के भाव पर कंपनी वापस खरीदने वाली है और कंपनी ने इसका ऐलान 11 अक्टूबर को किया था। जब से यह ऐलान हुआ है, इसके शेयर करीब 6 फीसदी फिसल चुके हैं। कंपनी ने शेयर बायबैक के लिए जो रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है, वह मौजूदा भाव से करीब 22 फीसदी प्रीमियम पर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed