TCS Dividend Stocks: इन्वेस्टर्स पर मेहरबान हुआ टीसीएस, 1 रुपये के इक्विटी शेयर पर 24 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान
TCS Dividend Stocks: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस ने अपने निवेशकों पर दिल खोलकर खजाना लुटाने का ऐलान किया है। टीसीएस ने अपने निवेशकों के लिए 24 रुपये के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है।
टीसीएस ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपने निवेशकों के लिए छठी बार डिविडेंड की घोषणा की है
- टीसीएस ने 24 रुपये के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान
- वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 137 रुपये के डिविडेंड की घोषणा
- टीसीएस ने 1 साल में 22,600 लोगों को दी नौकरी
TCS Dividend Stocks: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के बोर्ड ने बुधवार को अपनी बैठक में वित्त वर्ष 23 के लिए प्रत्येक 1 रुपये के इक्विटी शेयर पर 24 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। बताते चलें कि आईटी सेक्टर की ये दिग्गज कंपनी अपने निवेशकों को जबरदस्त डिविडेंड देने के लिए भी जानी जाती है। टीसीएस ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपने निवेशकों के लिए छठी बार डिविडेंड की घोषणा की है। लेकिन कंपनी ने डिविडेंड के रिकॉर्ड और पेमेंट डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। गौरतलब है कि टीसीएस ने वित्त वर्ष 2022-23 के मई महीने में प्रति शेयर 22 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की थी।
निवेशकों पर मेहरबान रहा टीसीएस, कुल 137 रुपये के डिविडेंड की घोषणा
मई 2022 में 22 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड जारी करने के बाद टीसीएस ने जुलाई और अक्टूबर में भी 8-8 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। इतना ही नहीं, जनवरी 2023 में टीसीएस ने अपने इन्वेस्टर्स के लिए 67 रुपये के स्पेशल और 8 रुपये का अंतरिम डिविडेंड जारी किया। इस लिहाज से टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपने निवेशकों के लिए कुल 137 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की।
टीसीएस ने 1 साल में 22,600 लोगों को दी नौकरी
टीसीएस ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 के अंत में उनके कुल कर्मचारियों की संख्या 614,795 थी, जिनमें सॉफ्टवेयर कर्मचारियों की हिस्सेदारी 20.1 प्रतिशत रही। कंपनी के कुल कर्मचारियों में 35.7 फीसदी महिलाएं हैं। पिछले वित्त वर्ष कंपनी ने कुल 22,600 लोगों को रोजगार दिया। जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में टीसीएस ने 821 लोगों को नौकरी पर रखा।
कंपनी के नेट प्रॉफिट में 14.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी
बताते चलें कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष (2022-23) की चौथी तिमाही में 14.8 प्रतिशत बढ़कर 11,392 करोड़ रुपये रहा। टीसीएस ने बुधवार को कहा कि उसने इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 9,959 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी टीसीएस का रेनेव्यू जनवरी-मार्च तिमाही में 16.9 प्रतिशत बढ़कर 59,162 करोड़ रुपये रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
HDFC Bank: HDFC Bank ने सस्ता कर दिया लोन, घटेगी EMI, जानें किसे मिलेगी राहत
Sensex 1 Lakh Prediction: 1 लाख पर कब पहुंचेगा Sensex? मॉर्गन स्टेनली ने दिया जवाब, साल 2025 बहुत अहम
HCL Tech Salary Hike: HCL Tech के जूनियर कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सैलरी में हुई बढ़ोतरी, 4 फीसदी तक इंक्रीमेंट
Gold-Silver Price Today 7 January 2025: फिर बदले सोना-चांदी के रेट, घटे या बढ़े, जानें अपने शहर का भाव
Maharashtra Natural Gas IPO: सीएनजी-पीएनजी सप्लायर MNGL लाएगी IPO ! BPCL ने दिखाई हरी झंडी, रखें तैयारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited