19 सालों में पहली बार कम हुई TCS के कर्मचारियों की संख्या, जानिए क्या है वजह
देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी TCS को लेकर इस वक्त काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। पिछले 19 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि TCS के कर्मचारियों की संख्या में कमी देखने को मिली है। जहां वित्त वर्ष 22 और वित्त वर्ष 23 के दौरान टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली थी वहीं इस साल कर्मचारियों की संख्या में कमी देखने को मिली है।
TCS में कम हुई कर्मचारियों की संख्या
TCS Headcount Declined: टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) देश की सबसे बड़ी इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (IT) सर्विसेज कंपनी है। TCS को लेकर इस वक्त काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। पिछले 19 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि TCS से कर्मचारियों की संख्या में कमी देखने को मिली है। साल 2004 में कंपनी को लिस्ट किया गया था और तब से लेकर आज तक कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में किसी प्रकार की कोई कमी देखने को नहीं मिली थी। वित्त वर्ष 23 और वित्त वर्ष 22 के दौरान भी कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली थी जबकि इस साल कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में कमी हुई है।
कितनी हुई कमी?मनीकंट्रोल के अनुसार वित्त वर्ष 23 के दौरान TCS के कुल कर्मचारियों में 13,249 कर्मचारियों की कमी देखने को मिली है। 12 अप्रैल को कंपनी ने अपने कर्मचारियों की संख्या में हुई इस कमी की जानकारी साझा की है। क्रमबद्ध तरीके से देखें तो जनवरी से मार्च के बीच TCS में 1739 कर्मचारियों की कमी हुई है।
पिछले सालों के दौरानआपको बता दें कि वित्त वर्ष 23 के दौरान TCS के कर्मचारियों की संख्या में 22,600 की वृद्धि देखने को मिली थी, जबकि इस साल कंपनी में 13,249 कर्मचारियों की कमी हुई है। इतना ही नहीं, वित्त वर्ष 22 के दौरान मुंबई स्थित TCS के कर्मचारियों की संख्या में 1.03 लाख की बढ़ोत्तरी हुई थी। यही वजह है कि पिछले कुछ सालों के दौरान TCS के कर्मचारियों की संख्या में हुई यह कमी अपने आप में काफी चिंताजनक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited