TCS ने कर्मचारियों को नहीं किया मायूस, बढ़ाई सैलरी, इंफोसिस ने दिया था झटका
TCS Hike Salary Of Its Employees:पिछले साल कंपनी ने 523 नये कर्मचारियों को जोड़ा है। 30 जून, 2023 तक कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 6.15 लाख से अधिक हो गई है। इस दौरान कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर 17.8 फीसदी रही है।
टीसीएस ने कर्मचारियों को दिया गिफ्ट
TCS Hike Salary Of Its Employees: TCS ने कर्मचारियों को नए वित्त वर्ष में इंफोसिस की तरह अपने कर्मचारियों को मायूस नहीं किया है। कंपनी ने कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी के अनुसार बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों की सैलरी में 12-15 फीसदी का इजाफा किया गया है। कंपनी बढ़ी हुई सैलरी अप्रैल से लागू करेगी। कम डिमांड से जूझ रही आईटी कंपनियों के बीच TCS का अप्रेजल (Appraisal) कर्मचारियों के लिए बड़ा बूस्ट होगा। वहीं पिछले साल कंपनी ने 523 नये कर्मचारियों को जोड़ा है। 30 जून, 2023 तक कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 6.15 लाख से अधिक हो गई है। इस दौरान कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर 17.8 फीसदी रही है। संबंधित खबरें
इन कर्मचारियों की सबसे ज्यादा बढ़ी सैलरी
कंपनी के मानव संसाधन प्रमुख मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि असाधारण प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों के वेतन में 12-15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दी गई है। वहीं कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी समीर सेकसरिया ने कहा है कि 23.2 प्रतिशत के परिचालन लाभ मार्जिन में कर्मचारियों के लिये वार्षिक वेतनवृद्धि का दो फीसगी असर शामिल है। इसके पहले मनी कंट्रोल की खबर के अनुसार आईटी क्षेत्र की दूसरी दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने नए वित्त वर्ष में कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी नहीं की है।संबंधित खबरें
टीसीएस की बढ़ी कमाई
देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में 16.83 प्रतिशत बढ़कर 11,074 करोड़ रुपये रहा है।टाटा समूह की कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले इसी तिमाही में 9,478 करोड़ रुपये था। जबकि इससे पिछली तिमाही जनवरी-मार्च में कंपनी ने 11,392 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।टीसीएस की परिचालन आय सालाना आधार पर चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 12.55 प्रतिशत बढ़कर 59,381 करोड़ रुपये रही। संबंधित खबरें
यह पिछली मार्च तिमाही के 59,162 करोड़ रुपये के मुकाबले मामूली अधिक है।कंपनी का कुल व्यय समान तिमाही में बढ़कर 45,789 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 40,771 करोड़ रुपये था। जबकि मार्च तिमाही में यह 44,946 करोड़ रुपये था।भौगोलिक आधार पर ब्रिटेन से राजस्व में 16.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि उत्तरी अमेरिका से 4.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited