TCS में जॉब का मौका: मार्च तक 12,000 की भर्ती करेगी कंपनी, इस बार मिलेगा 100 फीसदी वेरिएबल पे!
प्रौद्योगिकी पेशेवरों के बीच मूनलाइटिंग ने इंडस्ट्री में एक नई बहस छेड़ दी है। एक ओर जहां टेक महिंद्रा जैसी कुछ दिग्गज कंपनियों ने इसका समर्थन किया है, वहीं IBM और विप्रो जैसी कुछ कंपनियों ने इसके बारे में चिंता व्यक्त की है।



TCS में जॉब का मौका: मार्च तक 12,000 की भर्ती करेगी कंपनी
नई दिल्ली। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में 43,000 फ्रेशर्स को हायर किया था। जबकि वित्त वर्ष 2022 के लिए, यह संख्या बढ़कर 1 लाख से भी ज्यादा हो गई। वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी ने 40,000 हायरिंग के लक्ष्य की घोषणा की थी। दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर 2022 के दौरान आईटी कंपनी ने 9,840 लोगों को हायर किया और लगभग 20,000 फ्रेशर्स की भर्ती की। चालू वित्त वर्ष में कंपनी की 45,000 से 47,000 फ्रेशर्स को नियुक्त करने की योजना है, जिसमें से अब तक उसने 35,000 को काम पर रखा है।
कर्मचारियों के लिए खुशखबरी!
भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की। कंपनी ने कहा कि 70 फीसदी कर्मचारियों को 100 फीसदी वेरिएबल पे मिलेगा। चीफ ह्यूमन रिसोर्स मानव मिलिंद लक्कड़ ने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी की वित्तीय स्थिति की घोषणा करने के बाद कहा कि बाकी के 30 फीसदी कर्मचारियों को उनकी बिजनेस यूनिट के प्रदर्शन के आधार पर भुगतान किया जाएगा।
किसी कर्मचारी के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सोमवार को कहा कि 'मूनलाइटिंग' एक नैतिक मुद्दा है और यह कंपनी के मूल मूल्यों के खिलाफ है। इसके अलावा टीसीएस ने कहा कि उसने अपने किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। फिलहाल कंपनी में 6.16 लाख से भी ज्यादा लोग काम कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जब कोई कर्मचारी अपनी नौकरी के अलावा स्वतंत्र रूप से कोई दूसरा काम भी करता है, तो उसे तकनीकी तौर पर 'मूनलाइटिंग' (Moonlighting) कहा जाता है। मुंबई स्थित आईटी कंपनी ने पिछले महीने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस से काम करने के लिए कहा था। कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसके 6,16,171 कर्मचारियों का एक तिहाई हफ्ते में दो बार ऑफिस आता है।
हाल में टीसीएस की प्रतिद्वंदी विप्रो (Wipro) ने अनुशासत्मक कार्रवाई के रूप में 300 से ज्यादा कर्मचारियों को बर्खास्त करने की घोषणा की थी। विप्रो और एचसीएल टेक सितंबर तिमाही के नतीजे कल यानी 12 अक्टूबर को जारी करेंगे। इंफोसिस भी इसी हफ्ते इसकी घोषणा करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें
'पाकिस्तानी झंडे वाली सामग्रियों को तुरंत हटा दें...', CCPA का ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस
Gold-Silver Price Today 14 May 2025: सोना फिर लुढ़का, चांदी की चमक भी हुई कम, जानें अपने शहर के रेट
Stock Market Closing: शेयर बाजार में आई और मजबूती, डिफेंस शेयरों में खरीदारी का सिलसिला रहा जारी, मिडकैप-स्मॉलकैप भी चमके
Edible Oil Import: रिफाइंड और पाम ऑयल के आयात में गिरावट से घटा वनस्पति तेल का इम्पोर्ट, अप्रैल में रह गया 8.91 लाख टन
WPI Inflation: महंगाई पर मिली डबल खुशखबरी, खुदरा के बाद थोक महंगाई भी घटी, 13 महीनों में रही सबसे कम
IND vs ENG: गिल या राहुल नहीं अनिल कुंबले ने बताया इंग्लैंड में कौन करे नंबर चार पर बल्लेबाजी
Operation Sindoor: भारत के किन हथियारों ने पाकिस्तानी मिसाइलों को हवा में किया था ध्वस्त, ड्रोन भी हुए थे पस्त; यहां देखें पूरी लिस्ट
Summer Vacation In India: गर्मियों में बच्चों संग घूम आएं भारत की ये जगहें, सस्ते में हो जाएगी शानदार ट्रिप
'सेमीकंडक्टर की दुनिया में भारत की प्रगति जारी...', PM मोदी बोले- नवाचार को मिलेगा बढ़ावा
Rajasthan: राजस्थान के जिन इलाकों में है कमी, वहां यमुना जल परियोजना को मिलेगी गति, पूरी होगी पानी की कमी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited