छंटनी के दौर में TCS का बड़ा बयान, जिनकी गई नौकरी उनकी भी करेगी भर्ती
TCS Hiring Plan and Statements on Lay off: टीएसएस का कर्मचारियों की छंटनी करने का कोई प्लान नहीं है। वह हर बार की तरह इस बार भी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करेंगे। यही नहीं दूसरी स्टार्टअप कंपनियों से जो कर्मचारी निकाले गए हैं, उनमें से लोगों के भर्ती करने की तैयारी है।
टीसीएस
अमेरिका में भी जिन भारतीयों की गई नौकरी उनकी भी करेगी भर्ती
टीसीएस के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने पीटीआई को दिए दए एक साक्षात्कार में कहा है कि हम छंटनी में विश्वास नहीं रखते है। उन्होंने कहा कि कई कंपनियों को इसलिए कदम इसलिए उठाना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने जरूरत से अधिक लोगों को काम पर रख लिया। वहीं टीसीएस मामले में सतर्क है। टीसीएस से जब कोई कर्मचारी जुड़ जाता है, तो यह कंपनी की जिम्मेदारी होती है कि वह उन्हें प्रोडक्टिव बनाए। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार ऐसी स्थिति आती है ,जब कर्मचारी के पास मौजूद स्किल हमारी जरूरत से कम होती है। ऐसी स्थिति में हम कर्मचारी को समय देते हैं और उसे प्रशिक्षित करते हैं।
बढ़ेगी सैलरी
लक्कड़ ने कहा कि टीएसएस का कर्मचारियों की छंटनी करने का कोई प्लान नहीं है। और वह दूसरी स्टार्टअप कंपनियों से जो कर्मचारी निकाले गए हैं, उनमें से कई लोगों के भर्ती करने की तैयारी में है। साथ ही कंपनी अमेरिका में भी ऐसे भारतीयों को नौकरी का मौका देगी, जिनकी नौकरियां चली गई है। इस समय अमेरिका में 70 फीसदी और 30 फीसदी भारतीय कर्मचारी टीसीएस में काम करते हैं, जिसे भविष्य में 50-50 फीसदी करने का प्लान है। इसके अलावा कंपनी अपने कर्मचारियों की हर बार की तरह भर्तियां भी करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited