TCS Q1 FY2024-25 Results: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने 1000% डिविडेंड देने का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड और पेमेंट डेट
TCS Q1 FY2024-25 Results, TCS Dividend: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने Q1 FY2024-25 तिमाही नतीजों के साथ अपने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड की भी घोषणा की। TCS के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के 1 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 1000 प्रतिशत का डिविडेंड देने की घोषणा की है।
टीसीएस पहली तिमाही रिजल्ट
TCS Q1 FY2024-25 Results, TCS Dividend: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने गुरुवार (11 जुलाई) को 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने फाइनेंशियल रिजल्ट का ऐलान किया। वित्तीय वर्ष2024-25 की पहली तिमाही के रिजल्ट के साथ आईटी कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की। डिविडेंड घोषणा से पहले TCS ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और पमेंट डेट पहले ही तय कर दी थी। टीसीएस ने 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही के लिए शेयरहोल्डर्स को 1000 प्रतिशत का डिविडेंड देने की घोषणा की है। जून 2024 को समाप्त पहली तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में पिछले साल के मुकाबले 8.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 12,040 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। एक साल पहले की समान अवधि में नेट प्रॉफिट 11,074 करोड़ रुपये था।
TCS डिविडेंड 2024-25
TCS के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज बैठक में कंपनी के 1 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया। टाटा समूह की कंपनी ने आज (11 जुलाई) एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि हम आपको बताना चाहते हैं कि आज आयोजित बोर्ड मीटिंग में डायरेक्टर्स ने कंपनी के 1 रुपए के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 10 रुपए का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।
टीसीएस डिविडेंड 2024-25 रिकॉर्ड डेट
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कॉर्पोरेट कार्रवाई के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता निर्धारित करने के लिए शनिवार 20 जुलाई 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।
टीसीएस डिविडेंड 2024-25 पेमेंट डेट
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने एक बयान में कहा कि अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट सोमवार 5 अगस्त 2024 को कंपनी के इक्विटी शेयरहोल्डर्स को किया जाएगा।
टीसीएस Q1 रिजल्ट 2024-25
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अभी-अभी समाप्त तिमाही के लिए अपने राजस्व में 5.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 62,613 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। हालांकि, क्रमिक रूप से मार्च तिमाही की तुलना में नेट प्रोफिट में 3.1 प्रतिशत की गिरावट आई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited