TCS के नतीजे आज, कंपनी कर सकती है शेयर बायबैक-डिविडेंड का ऐलान
TCS Q2 Result And Share Buyback Plan: टीसीएस देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है, और इस वक्त उसकी मार्केट कैप 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। बीते छह साल में कंपनी 66,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक कर चुकी है।
टीसीएस कराइएगी कमाई
TCS Q2 Result And Share Buyback Plan: देश की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) आज अपने नतीजे का ऐलान करेगी। इसके अलावा वह डिविडेंड और बायबैक (BUYBACK)पर भी अहम फैसला ले सकती है। इसके पहले पिछले साल कंपनी ने बायबैक का ऐलान किया था। कंपनी ने पहली बार साल 2017 में शेयर बायबैक किया था। उस वक्त टीसीएस ने 16,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक किए थे। और ये शेयर मार्केट रेट के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा कीमत पर बायबैक के गिए थे। ऐसे में निवेशक इस बार भी ऊंची कीमत पर बायबैक की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
13 लाख करोड़ की टीसीएस
टीसीएस देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है, और इस वक्त उसकी मार्केट कैप 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। बीते छह साल में कंपनी 66,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक कर चुकी है। कंपनी में इस समय 6 लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं। पिछली बार टीसीएस (TCS) ने 4500 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बायबैक का ऐलान किया था,जो बाजार भाव से काफी ऊपर था। अभी कंपनी के शेयर 3630 रुपये के आसपास है। यानी पिछले शेयर बायबैक प्राइस पर अभी शेयर के दाम नहीं पहुंच पाए हैं।
क्या होता है शेयर बायबैक
बायबैक में कंपनी अपने शेयर धारकों से शेयर खरीदती है। और इसके लिए कंरपनी बाजार में अपने शेयर की कीमत के मुकाबले ज्यादा कीमत शेयरधारकों को ऑफर करती है। शेयरधारकों के पास अपने सभी शेयर या कुछ शेयर बायबैक में कंपनी को बेचने की विकल्प होता है। बायबैक के ऐलान का सबसे अहम संकेत यह होता है कि कंपनी को ग्रोथ का पूरा भरोसा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Gold-Silver Price Today 19 January 2025: आज क्या हैं सोना-चांदी का भाव, जानें अपने शहर के रेट
Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, क्या बजट 2025 से मिलेगा बड़ा बूस्ट? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited