TCS Q2 Results: सितंबर तिमाही में हुआ 11909 करोड़ रुपये मुनाफा, प्रति शेयर इतने रुपये डिविडेंड का ऐलान

TCS Q2 Results: टाटा समूह की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किये। सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में 4.99 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। साथ में कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

TCS Q2 Results

टीसीएस के दूसरी तिमाही के नतीजे

TCS Q2 Results: देश की सबसे बड़ी इंफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी (आईटी) सर्विस प्रोवाइडर टीसीएस का जुलाई-सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 4.99 प्रतिशत बढ़कर 11,909 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। टाटा समूह की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे की जानकारी शेयर बाजारों को दी। TCS ने अपने शेयरधारकों के लिए 10 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है।

पहली तिमाही तुलना में घटा मुनाफा

टीसीएस ने एक साल पहले की समान तिमाही में 11,342 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। हालांकि, अप्रैल-जून, 2024 तिमाही की तुलना में कंपनी का शुद्ध लाभ घट गया है। जून तिमाही में टीसीएस का शुद्ध लाभ 12,040 करोड़ रुपये था। दिग्गज आईटी कंपनी का राजस्व सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 7.06 प्रतिशत बढ़कर 64,988 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 60,698 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में कंपनी ने 63,575 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था। टीसीएस का कर-पूर्व लाभ 16,032 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 15,330 करोड़ रुपये था। बीएसई पर टीसीएस का शेयर 0.56 प्रतिशत गिरकर 4,228.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

10 रुपये का डिविडेंड का ऐलान

कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 64,259 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बयान में कहा कि रेवेन्यू वृ्द्धि का नेतृत्व एनर्जी, रिसोर्सेज और यूटिलिटीज सेक्टर ने किया। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा भी की है, 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने इस कॉरपोरेट एक्शन के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 18 अक्टूबर 2024 पहले ही तय कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने 19 जुलाई 2024 को 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited