TCS Dividend: टीसीएस ने मुनाफा बढ़ने का दिया गिफ्ट, 76 रुपये के डिविडेंड की घोषणा, जानें रिकॉर्ड और पेमेंट डेट कब
TCS Dividend Payment Date: टीसीएस ने दिसंबर तिमाही 2025 में 12% की मुनाफे की बढ़ोतरी दर्ज की। शेयरधारकों को 10 रुपये का अंतरिम और 66 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा। जानें पूरी खबर।
TCS Dividend
TCS Dividend Payment Date: देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 12% की वृद्धि के साथ 12,380 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 11,058 करोड़ रुपये था।
टीसीएस का राजस्व 5.6% बढ़ा
टीसीएस ने तीसरी तिमाही में 5.6% की वृद्धि दर्ज करते हुए कुल राजस्व 63,973 करोड़ रुपये तक पहुंचा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 60,583 करोड़ रुपये था।
कर्मचारियों की संख्या में कमी
इस तिमाही के अंत में, कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 5,000 से अधिक की गिरावट देखी गई। अब कंपनी में कुल 6,07,354 कर्मचारी हैं।
डिविडेंड की बड़ी घोषणा
टीसीएस ने अपने शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की है। इस तरह टोटल आप 76 रुपये का डिविडेंड ले सकते हैं।
डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और भुगतान तारीख
- रिकॉर्ड डेट: 17 जनवरी, 2025
- भुगतान तारीख: 3 फरवरी, 2025
टीसीएस के कुल खर्च में 6.33% की वृद्धि
टीसीएस का कुल खर्च इस तिमाही में 48,550 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि के 45,658 करोड़ रुपये से 6.33% अधिक है।
आईटी सेक्टर में टीसीएस का दबदबा बरकरार
टीसीएस ने एक बार फिर अपने दमदार परिणामों से आईटी क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति को साबित किया है। मुनाफे और राजस्व दोनों में बढ़ोतरी ने कंपनी की स्थिरता और क्षमता को दर्शाया।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited