TCS का कर्मचारियों को फरमान - 12 दिन ऑफिस से काम जरूरी, वर्क फ्रॉम होम की नहीं चलेगी मनमानी

अक्टूबर में, कंपनी ने अपने एम्प्लॉइज से कहा था कि मैनेजर उन्हें हफ्ते में तीन दिन रोस्टर करेंगे (ऑफिस बुलाएंगे), जो उन्हें फॉलो करना है।

टीसीएस का कर्मचारियों को ऑफिस आने का निर्देश

मुख्य बातें
  • टीसीएस कर्मचारियों को ऑफिस आने का निर्देश
  • निर्देश न मानने पर होगी कार्रवाई
  • महीने में 12 दिन ऑफिस से काम जरूरी
TCS Calling Employees To Office: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने उन कर्मचारियों को मेमो (Memo) भेजना शुरू कर दिया है जो एक महीने में कम से कम 12 दिन ऑफिस से काम नहीं कर रहे हैं। कंपनी ने मेमो में कहा है कि रोस्टर का पालन न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई (Disciplinary Proceedings) शुरू की जाएगी। मेमो में चेतावनी और निर्देश दिया गया है कि फौरन ऑफिस लोकेशन से रिपोर्ट करना शुरू कर दें।
संबंधित खबरें
अक्टूबर में, कंपनी ने अपने एम्प्लॉइज से कहा था कि मैनेजर उन्हें हफ्ते में तीन दिन रोस्टर करेंगे (ऑफिस बुलाएंगे), जो उन्हें फॉलो करना है।
संबंधित खबरें
End Of Feed