TCS Share: रिजल्ट के बाद टाटा का ये स्टॉक 7 फीसदी कूदा, क्या अभी भी जारी रहेगी तेजी? TCS पर एक्सपर्ट से जानें BUY, SELL or HOLD स्ट्रेटजी

TCS Share Price: बीएसई पर TCS शेयर 6.68 प्रतिशत बढ़कर 4,184.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 7% बढ़कर 4,199 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर यह 6.59% बढ़कर 4,182.45 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। कंपनी का बाजार मूल्य 94,866.26 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,14,133.45 करोड़ रुपये हो गया। सेंसेक्स और निफ्टी में यह शेयर सबसे ज्यादा बढ़त के साथ खुला।

टीसीएस Q1 रिजल्ट।

TCS Share Price Target 2024: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने जून तिमाही में 8.7% की वृद्धि के साथ 12,040 करोड़ रुपये के लाभ दर्ज किया है। इस खबर के बाद शुक्रवार को टीसीएस के शेयरों में लगभग 7 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इसके साथ कंपनी के मार्केट कैप में बढ़ोतरी देखने को मिली और यह 94,866.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

TCS Q1 Results: टीसीएस Q1 रिजल्ट

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने जून तिमाही में अपने लाभ में 9% की बढ़ोतरी की घोषणा की, जो पिछले साल की समान तिमाही के 11,120 करोड़ रुपये के मुकाबले 12,040 करोड़ रुपये का प्रॉफिट रहा। हालांकि, इस अवधि के लिए समेकित लाभ 12,105 करोड़ रुपये रहा। परिचालन से कंपनी की आय 62,613 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 59,381 करोड़ रुपये से 5.4 फीसदी ज्यादा है।

TCS Dividend 2025 payment date: टीसीएस डिविडेंड 2025 पेमेंट डेट

अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट सोमवार, 5 अगस्त, 2024 को कंपनी के उन इक्विटी शेयरधारकों को किया जाएगा, जिनके नाम कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर या डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में शेयरों के लाभकारी मालिकों के रूप में शनिवार, 20 जुलाई, 2024 तक दर्ज हैं, जो कि रिकॉर्ड तिथि है, जैसा कि फाइलिंग में कहा गया है।

End Of Feed