Tata Group Stock: जितना गिरना था गिर गया, अब टाटा के इस शेयर मिलेंगे कमाई के मौके! जानें Target और Stop-Loss

Tata Group Stock: ET Now Swadesh के खास शो में एक्सपर्ट ने टाटा ग्रुप के स्टॉक का नाम लिया है। जिस पर उन्होंने राय देते हुए कहा है कि अब इसका कंसोलिडेशन पीरियड बीत चुका है यानी जितनी गिरावट आनी आ चुकी है। अब इसमें तेजी देखने को मिल सकता है।

TCS Share Price Target

Tata Group Stock, TCS Share Price Target: शेयर बाजार में बढ़त के बीच ET Now Swadesh के खास शो में एक्सपर्ट ने Tata Group Stock में निवेश की राय दी है। उन्होंने Tata Group के TCS Share में निवेश की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने इस स्टॉक को खरीदने की राय दी है। साथ ही एक्सपर्ट ने TCS का टारगेट प्राइस और Stop-Loss भी बताया है। तो चलिए जानते हैं कि TCS Share में निवेश को लेकर एक्सपर्ट ने क्या सलाह दी है।

TCS Share Price Target: इस टारगेट के साथ निवेश की सलाह

ET Now Swadesh के साथ खास चर्चा करते हुए एक्सपर्ट जतिन गेडिया ने निवेश के लिए TCS Share का नाम बताया है। एक्सपर्ट जतिन ने कहा,"TCS Share में ट्रेड होगा। TCS में हमने देखा है कि पिछले चार से पांच ट्रेडिंग सेशन से ये कंसोलिडेट कर रहा है। एक रनअप के बाद हमें लगता है कि कंसोलिडेशन पूरा हो चुका है।"

उन्होंने TCS में लॉन्ग करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट जतिन ने इस शेयर में निवेश के लिए Share Price Target 4670 रुपये का बताया है। इसके अलावा उन्होंने इसमें खरीदारी के लिए Stop-Loss 4460 रुपये दिया है।

End Of Feed