TCS का नौकरी देने के बदले रिश्वत लेने वालों पर बड़ा एक्शन, 6 वेंडर सहित 16 कर्मचारी पर हुई कार्रवाई
Tata Consultancy Services bribe for jobs: कंपनी ने 15 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक पैसे लेकर नौकरी देने के मामले की जांच के बाद TCS ने 16 कर्मचारियों और 6 फर्मों को बर्खास्त कर दिया है।
कुल 19 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई।
Tata Consultancy Services bribe for jobs: आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का नौकरी घोटाला मामले में कड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है। कंपनी ने अपने 16 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वहीं, 6 वेंडर एंटिटी को बैन करने का फैसला किया है। कंपनी ने 15 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक पैसे लेकर नौकरी देने के मामले की जांच के बाद TCS ने 16 कर्मचारियों और 6 फर्मों को बर्खास्त कर दिया है। कंपनी ने इस मामले में कुल 19 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की, जिनमें से 16 को बर्खास्त कर दिया गया और तीन को फंक्शन से हटाया गया है।
क्या था मामला
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) कंपनी में कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए जिम्मेदार कुछ सीनियर अधिकारी सालों से उम्मीदवारों को नौकरी देने के बदले में स्टाफिंग फर्मों से रिश्वत ले रहे थे। इसकी भनक तब लगी जब एक व्हिसलब्लोअर ने कंपनी के CEO और COO को एक लेटर लिखकर दावा किया कि RMG के ग्लोबल हेड ईएस चक्रवर्ती नौकरी देने के बदले स्टाफिंग फर्मों से रिश्वत लेते हैं। उसके बाद TCS ने आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी।
लोगों ने 100 करोड़ रुपए कमाए
इस मामले से जुड़े एक एग्जीक्यूटिव ने कहा था कि पिछले 3 साल में कंपनी ने कॉन्ट्रैक्टर्स सहित 3 लाख लोगों को काम पर रखा है। यह भी अनुमान लगाया है कि घोटाले में शामिल लोगों ने कमीशन के जरिए कम से कम 100 करोड़ रुपए कमाए हैं।
इससे कोई वित्तीय प्रभाव नहीं-टीसीएस
टीसीएस ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "हमारी जांच में इस मामले में 19 कर्मचारियों को शामिल पाया गया और सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 16 कर्मचारियों को कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए कंपनी से निकाल दिया गया है और 3 कर्मचारियों को रिसोर्स मैनेजमेंट फंक्शन से हटा दिया गया है। इसमें आगे कहा गया है कि छह वेंडर एंटिटी, उनके मालिकों और सहयोगियों को कंपनी के साथ कोई भी बिजनेस करने से रोक दिया गया है। कंपनी ने कहा कि इसमें कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी शामिल नहीं है और इसका कोई वित्तीय प्रभाव नहीं है। इसमें मैनेजमेंट से कोई शख्स शामिल नहीं था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
2027-28 के बीच दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
भारत में इस साल 11,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Share Market Today: लाल निशान पर बंद हुई शेयर मार्केट, सेंसेक्स 236 तो निफ्टी 93 अंक गिरा
November Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited