TCS का नौकरी देने के बदले रिश्वत लेने वालों पर बड़ा एक्शन, 6 वेंडर सहित 16 कर्मचारी पर हुई कार्रवाई
Tata Consultancy Services bribe for jobs: कंपनी ने 15 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक पैसे लेकर नौकरी देने के मामले की जांच के बाद TCS ने 16 कर्मचारियों और 6 फर्मों को बर्खास्त कर दिया है।

कुल 19 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई।
Tata Consultancy Services bribe for jobs: आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का नौकरी घोटाला मामले में कड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है। कंपनी ने अपने 16 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वहीं, 6 वेंडर एंटिटी को बैन करने का फैसला किया है। कंपनी ने 15 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक पैसे लेकर नौकरी देने के मामले की जांच के बाद TCS ने 16 कर्मचारियों और 6 फर्मों को बर्खास्त कर दिया है। कंपनी ने इस मामले में कुल 19 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की, जिनमें से 16 को बर्खास्त कर दिया गया और तीन को फंक्शन से हटाया गया है।
क्या था मामला
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) कंपनी में कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए जिम्मेदार कुछ सीनियर अधिकारी सालों से उम्मीदवारों को नौकरी देने के बदले में स्टाफिंग फर्मों से रिश्वत ले रहे थे। इसकी भनक तब लगी जब एक व्हिसलब्लोअर ने कंपनी के CEO और COO को एक लेटर लिखकर दावा किया कि RMG के ग्लोबल हेड ईएस चक्रवर्ती नौकरी देने के बदले स्टाफिंग फर्मों से रिश्वत लेते हैं। उसके बाद TCS ने आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी।
लोगों ने 100 करोड़ रुपए कमाए
इस मामले से जुड़े एक एग्जीक्यूटिव ने कहा था कि पिछले 3 साल में कंपनी ने कॉन्ट्रैक्टर्स सहित 3 लाख लोगों को काम पर रखा है। यह भी अनुमान लगाया है कि घोटाले में शामिल लोगों ने कमीशन के जरिए कम से कम 100 करोड़ रुपए कमाए हैं।
इससे कोई वित्तीय प्रभाव नहीं-टीसीएस
टीसीएस ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "हमारी जांच में इस मामले में 19 कर्मचारियों को शामिल पाया गया और सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 16 कर्मचारियों को कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए कंपनी से निकाल दिया गया है और 3 कर्मचारियों को रिसोर्स मैनेजमेंट फंक्शन से हटा दिया गया है। इसमें आगे कहा गया है कि छह वेंडर एंटिटी, उनके मालिकों और सहयोगियों को कंपनी के साथ कोई भी बिजनेस करने से रोक दिया गया है। कंपनी ने कहा कि इसमें कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी शामिल नहीं है और इसका कोई वित्तीय प्रभाव नहीं है। इसमें मैनेजमेंट से कोई शख्स शामिल नहीं था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Gold-Silver Price Today 21 May 2025: सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल, जानें अपने शहर के रेट

Food Processing Sector: फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के लिए PLI स्कीम से 2.5 लाख लोगों को मिली नौकरी, 9 लाख किसानों को हुआ फायदा

Belrise Industries IPO: खुल गया बेलराइज इंडस्ट्रीज का IPO, GMP दे रहा 10% रिटर्न का संकेत, जानें कब तक मौका

Dixon Technologies Share: 379% प्रॉफिट बढ़ने के बावजूद लुढ़का डिक्सन टेक्नोलॉजीज का शेयर, 7% से ज्यादा की आई गिरावट

Stock Market Today: FII इनफ्लो के बीच शेयर बाजार में मजबूती, तीन दिन की गिरावट के बाद संभले सेंसेक्स-निफ्टी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited