Tea Board: चाय बोर्ड के अधिकारियों को उत्तर बंगाल के कई बागानों का किया निरीक्षण, मिली ये गड़बड़ी

Tea Board: पिछले कई दिनों से उत्तर बंगाल के विभिन्न चाय बागानों में बड़े पैमाने पर यह अभियान चलाया जा रहा है। भारतीय लघु चाय उत्पादक संघ के महासंघ (सीआईएसटीए) के अध्यक्ष ने उत्तर बंगाल के कई बागानों के निरीक्षण में चाय बोर्ड द्वारा की गई कार्रवाई का स्वागत किया है।

चाय बागान।

Tea Board: चाय बोर्ड के अधिकारियों की एक विशेष टीम ने उत्तर बंगाल के कई चाय बागानों का निरीक्षण किया ताकि वहां पैदा होने वाली चाय की फसल की पत्तियों की गुणवत्ता का पता लगाया जा सके। चाय बोर्ड के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इन बागानों से कई नमूने एकत्र किए गए हैं और उनकी गुणवत्ता निर्धारित की जाएगी।

चाय बोर्ड ने इन बागानों से नमूने जुटाए

अधिकारी ने कहा, “पिछले कई दिनों से उत्तर बंगाल के विभिन्न चाय बागानों में बड़े पैमाने पर यह अभियान चलाया जा रहा है। चाय बोर्ड ने इन बागानों से नमूने जुटाए हैं और चाय विपणन नियंत्रण आदेश (टीएमसीओ) के प्रावधानों के अनुसार भविष्य की कार्रवाई तय की जाएगी।”

भारतीय लघु चाय उत्पादक संघ के महासंघ (सीआईएसटीए) के अध्यक्ष बिजॉय गोपाल चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘हम उत्तर बंगाल के कई बागानों के निरीक्षण में चाय बोर्ड द्वारा की गई कार्रवाई का स्वागत करते हैं। हम मांग करते हैं कि इन संस्थाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि यह भविष्य में एक निवारक बन सके।’’

End Of Feed