चाय पत्ती बेचने वाले ने किया कमाल, कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दे दी रॉयल एनफील्ड

Enfield bikes as Diwali bonus : 190 एकड़ के चाय बागान के मालिक पी शिवकुमार अब तक दिवाली पर अपने कर्मचारियों को घर पर इस्तेमाल की जाने वाले डिवाइस और नकद बोनस का गिफ्ट में दिया करते थे। लेकिन इस साल उन्होंने अपने कर्मचारियों को 2 लाख रुपये से ज्यादा की बाइक से देने का फैसला किया।

Diwali gift of Royal Enfield to his employees

कर्मचारियों को पैसा-गिफ्ट तो छोड़िए सीधे बोनस के तौर पर रॉयल एनफील्ड बाइक दी है।

Enfield bikes as Diwali bonus : दिवाली के त्यौहार आते कर्मचारियों में उनके बोनस का इतंजार होता है। दिवाली में कर्मचारियों को अधिकांश कंपनियां गिफ्ट वाउचर, प्रमोशन या मिठाई जैसी चीजें देती हैं। लेकिन तमिलनाडु की एक ऐसी कंपनी है, जिसने अपने कर्मचारियों को पैसा-गिफ्ट तो छोड़िए सीधे बोनस के तौर पर रॉयल एनफील्ड बाइक दी है।

सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर्स कई तरह के कमेंट करके कंपनी की तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कहा कि दिवाली बोनस हो तो ऐसा वरना ना हो। तमिलनाडु के कोटागिरी (Kotagiri) शहर में एक चाय बागान के मालिक ने अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस के रूप में रॉयल एनफील्ड बाइक उपहार में दी है

डिवाइस और नकद बोनस का गिफ्ट के बजाय दिया रॉयल एनफील्ड

190 एकड़ के चाय बागान के मालिक पी शिवकुमार अब तक दिवाली पर अपने कर्मचारियों को घर पर इस्तेमाल की जाने वाले डिवाइस और नकद बोनस का गिफ्ट में दिया करते थे। लेकिन इस साल उन्होंने अपने कर्मचारियों को 2 लाख रुपये से ज्यादा की बाइक से देने का फैसला किया है। पिछले दो दशकों से लगभग 627 कर्मचारी इस चाय बागान में काम कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चाय बागान के मालिक पी शिवकुमार ने अपने सुपरवाइजर, मैनेजर, स्टोरकीपर, कैशियर, फील्ड स्टाफ और ड्राइवरों सहित 15 कर्मचारियों को रॉयल एनफील्ड बाइक गिफ्ट दी है।

पी शिवकुमार ने अपने कर्मचारियों को उनकी नई बाइक की चाबियां सौंपने के बाद उनके साथ घूमने भी गए। कर्मचारी ने पीटीआई को बताया कि मालिक ने उनकी पसंद के अनुसार लगभग 15 रॉयल एनफील्ड बाइक उपहार में दीं। उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि यह कुछ ऐसा है जो किसी को नहीं मिलेगा, लेकिन हमें यह मिल गया। हम उनके काम और टीम वर्क से धन्य हैं, जो हमने किया है।" इस साल दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited