Teamo Productions HQ: टीमो प्रोडक्शंस एचक्यू करेगी शेयरों के टुकड़े, 1 के बन जाएंगे 10 शेयर

Teamo Productions HQ Share Split: स्टॉक स्प्लिट तब होता है जब कोई कंपनी स्टॉक की लिक्विडिटी को बढ़ावा देने के लिए अपने बकाया शेयरों की संख्या बढ़ाती है। इसके लिए कंपनी अपने शेयरों को एक तय अनुपात में बांट देती है।

टीमो प्रोडक्शंस एचक्यू शेयर स्प्लिट

मुख्य बातें
  • टीमो प्रोडक्शंस एचक्यू शेयरों के टुकड़े करेगी
  • 1 शेयर को 10 में स्प्लिट किया जाएगा
  • इससे शेयर का मार्केट प्राइस भी उसी अनुपात में घटेगा
Teamo Productions HQ Share Split: टीमो प्रोडक्शंस एचक्यू ने अपने शेयरों को स्प्लिट यानी टुकड़े करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है। कंपनी के बोर्ड ने स्टॉक सब-डिवीजन बेनेफिट के लिए एलिजिबल शेयरधारकों के नाम तय करने के लिए कट ऑफ डेट 14 दिसंबर 2023 तय की है। कंपनी के बोर्ड ने 1:10 रेशियो में स्टॉक स्प्लिट प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसका मतलब है कि कंपनी का 10 रु की फेस वैल्यू वाला हर शेयर 1 रुपये वाले 10 शेयरों में स्प्लिट हो जाएगा। इसके शेयर का मौजूदा मार्केट रेट है 11.41 रु। इससे कंपनी का हर शेयर मार्केट के हिसाब से 1.14 रु में बंट जाएगा।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्या होता है स्टॉक स्प्लिट

स्टॉक स्प्लिट तब होता है जब कोई कंपनी स्टॉक की लिक्विडिटी को बढ़ावा देने के लिए अपने बकाया शेयरों की संख्या बढ़ाती है। इसके लिए कंपनी अपने शेयरों को एक तय अनुपात में बांट देती है। मगर देखा जाए तो इससे निवेशकों को कोई फायदा नहीं होता। क्योंकि जितने शेयर उनके पास होते हैं, वे एक निश्चित अनुपात में बंट जाते हैं और शेयर का मार्केट प्राइस भी कम हो जाता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed