Tech Mahindra Dividend: टेक महिंद्रा को हुआ 1,250 करोड़ रु का प्रॉफिट, दोगुने से ज्यादा बढ़ोतरी, किया डिविडेंड का ऐलान

Tech Mahindra Result: पिछली तिमाही से प्रॉफिट में 46.81 प्रतिशत और आमदनी में 2.36 प्रतिशत की वृद्धि हुई। टेक महिंद्रा के सीईओ मोहित जोशी ने कहा कि हम अपने रणनीतिक सुधार प्रयासों पर प्रगति जारी रखते हैं, भले ही ओवरऑल आईटी सर्विस सेक्टर नरम बना हुआ है।”

टेक महिंद्रा देगी डिविडेंड

मुख्य बातें
  • टेक महिंद्रा ने जारी किए फाइनेंशियल रिजल्ट
  • कंपनी को 1250 करोड़ का प्रॉफिट
  • किया डिविडेंड का ऐलान

Tech Mahindra Result: आईटी कंपनी टेक महिंद्रा का प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए दोगुने से ज्यादा होकर 1,250 करोड़ रुपये हो गया। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 493.9 करोड़ रुपये रहा था। टेक महिंद्रा ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इसकी आमदनी 3.49 प्रतिशत बढ़कर सितंबर तिमाही में 13,313.2 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,863.9 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें -

अन्य रेवेन्यू कैसा रहा

टेक महिंद्रा ने कहा, “अदर इनकम में 450.2 करोड़ रुपये की एसेट्स की बिक्री पर लाभ शामिल है, जिसमें फ्रीहोल्ड लैंड और उससे संबंधित भवन और 535 करोड़ रुपये की वैल्यू पर बेचे गए फर्नीचर और फिक्सचर शामिल हैं। यह 8.2 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज के साथ चार वर्षों की अवधि में प्राप्त होने हैं।

End Of Feed