Tech Mahindra: Q1 में 28% बढ़ा मुनाफा फिर भी 5 फीसदी गिरे टेक महिंद्रा शेयर, जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड

Tech Mahindra Share: टेक महिंद्रा के शेयर में शानदार नतीजों के बाद आज गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी ने 19 जुलाई 2024 को 28 रुपये का डिविडेंड दिया था। इससे पहले कंपनी ने नवंबर 2023 में 12 रुपये का डिविडेंड, जुलाई 2023 में 32 रुपये का डिविडेंड, नवंबर 2022 में 18 रुपये का डिविडेंड और जुलाई 2022 में 15 रुपये का डिविडेंड दिया था।

टेक महिंद्रा शेयर प्राइस टारगेट।

Tech Mahindra Share Price: टेक महिंद्रा के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। इसकी कीमत में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 5% से ज्यादा गिर गई। कंपनी ने अपने पहली तिमाही के नतीजे का ऐलान काफी हद तक बाजार के अनुमानों के मुताबिक किया। बीएसई पर टेक महिंद्रा के शेयर 5.52% गिरकर ₹ 1,445.50 पर आ गए।

ये भी पढ़ें -

भारत की पांचवीं सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी, टेक महिंद्रा ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 851.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछली तिमाही के 661 करोड़ रुपये से 28.8% की बढ़ोतरी को दिखाता है। तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर Q1FY25 में कंपनी का रेवेन्यू ₹ 12,871.3 करोड़ से 1% बढ़कर ₹ 13,006 करोड़ हो गया । USD में रेवेन्यू 0.7% बढ़कर $1548 मिलियन से $1,559 मिलियन हो गया।

End Of Feed