Tejas Networks के शेयर में 4 फीसदी की गिरावट, BSNL के इस फैसले का हो सकता है असर

Tejas Networks Stock Price: दिल्ली स्थित घरेलू इंडस्ट्री ग्रुप ने भी संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की थी। इस बीच तेजस नेटवर्क्स का शेयर 851.55 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 855.45 रु पर खुला है।

tejas networks stock down

तेजस नेटवर्क्स का शेयर गिरा

मुख्य बातें
  • तेजस नेटवर्क्स का शेयर गिरा
  • बीएसएनएल के फैसले का दिख रहा असर
  • बीएसएनएल ने तेजस को घोषित किया अयोग्य

Tejas Networks Stock Price: आज ऑप्टिकल, ब्रॉडबैंड और डेटा नेटवर्किंग प्रोडक्ट कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 4 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) फिनलैंड की नोकिया (Nokia) को लोकल सिस्टम इंटीग्रेटर के जरिए ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क (ओटीएन) इक्विपमेंट की सप्लाई और तैनाती के लिए 1,000 करोड़ रुपये का खरीद ऑर्डर देने जा रही है।

भारतीय कंपनी को ऑर्डर न देना आत्मनिर्भर भारत को हतोत्साहित करने वाला माना जा रहा है। संभवत: ये एक कारण है कि तेजस नेटवर्क्स का शेयर आज कमजोर स्थिति में है।

ये भी पढ़ें - एक्टर रणवीर सिंह ने 3 गुना कीमत पर बेचे अपने दो फ्लैट, हुआ 10.6 करोड़ का मुनाफा

तेजस नेटवर्क को किया अयोग्य घोषित

ईटी टेलीकॉम की रिपोर्ट के अनुसार वॉयस ऑफ इंडियन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एंटरप्राइजेज (वॉयस) के महानिदेशक राकेश कुमार भटनागर के मुताबिक यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है और आत्मनिर्भर भारत को हतोत्साहित करती है कि बीएसएनएल ने यूनाइटेड टेलीकॉम लिमिटेड (यूटीएल) और तेजस नेटवर्क को अयोग्य घोषित कर दिया है और साथ ही विदेशी कंपनियों के अनुरूप मूल नियमों और शर्तों में बदलाव किया है।

केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

हाल ही में, दिल्ली स्थित घरेलू इंडस्ट्री ग्रुप ने भी संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की थी। इस बीच तेजस नेटवर्क्स का शेयर 851.55 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 855.45 रु पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 4 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। अब तक के कारोबार में यह 841.25 रु तक गिरा है। इस समय कंपनी की मार्केट कैपिटल करीब 14,315.94 करोड़ रु है।

तेजस नेटवर्क्स के नतीजे

तेजस नेटवर्क्स ने 20 अक्टूबर, 2023 को अपने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। कंपनी की इनकम 80.03% बढ़कर 395.95 करोड़ रु रही। जबकि इसका घाटा 12.64 करोड़ रु रहा। गौरतलब है कि तेजस नेटवर्क्स ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.07 करोड़ रुपये का मुनाफा घोषित किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited