अब तेजस्वी यादव भी अपनी बेटी के लिए कर सकेंगे ये काम,मिलता है बड़ा फायदा

Tejashwi Yadav's Daughter: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं। उनके घर बेटी ने जन्म लिया है। ऐसे में आज हम आपको बेटियों के लिए चलाई जा रही एक बहुत ही बढ़िया योजना के बारे में बता रहे हैं।

Tejashwi

ये तस्वीर तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर शेयर की है।

Tejashwi Yadav Father News: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पत्नी राजश्री यादव माता-पिता बन गए हैं। तेजस्वी यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर यह जानकारी दी है। ऐसे में आज हम आपको बेटी के लिए चलाई जा रही योजना के बारे में बता रहे हैं। दरअसल इस योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) है। जिससे बच्ची के फाइनेंशियल भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है।

7.6 प्रतिशत की दर से मिल रहा सालाना ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना में अभी 7.6 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है। सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana Account) अन्य छोटी बचत योजनाओं की तुलना में बेहतर रिटर्न देती हैं।

10 साल से कम उम्र की लड़की का खोल सकते हैं अकाउंट

खाता खोलने के दिन 10 साल से कम उम्र की लड़की के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोल सकते हैं। यह खाता एक परिवार से अधिकतम दो लड़कियों के लिए हो सकता है।

पोस्ट ऑफिस से भी ले सकते हैं स्कीम

SSY योजना को किसी भी बैंक या पोस्टऑफिस से खोला जा सकता है और अन्य बैंक ब्रांच, पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर किया जा सकता है। इस योजना में 15 साल तक पैसे जमा करने होते हैं जबकि मैच्योरिटी 21 साल में हो जाती है।

सुकन्या समृद्धि में पैसे जमा करने के क्या हैं नियम

एक SSY खाता न्यूनतम 250 रुपये से खोला जा सकता है। पैसा निवेश करने हर किसी फाइनेंशियल ईयर में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा करा सकते हैं। यदि अकाउंट में 250 रुपये साल के अंदर जमा नहीं किया जाता तो 50 रुपये का जुर्माना लगता है। अकाउंट के डिफॉल्ट होने पर 250 रुपये के साथ 50 रुपये जुर्माना देकर फिर से एक्टिव किया जा सकता है।

मैच्योरिटी पर मिलेंगे 2.5 लाख रुपये

सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपये के साथ खाता खोलने पर और 500 रुपये हर महीना जमा करते हैं तो आपको सालाना 6,000 रुपये इस अकाउंट में डालने होंगे। मान लीजिए कि आपकी बेटी की उम्र 1 साल है, तो उसे 22 साल की उम्र तक आप इस अकाउंट में 90,000 रुपये निवेश करेंगे तो आपको मैच्योरिटी पर 2,54,606 रुपये मिलेंगे। यानी 1,64,606 रुपये का ब्याज मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited