अब शुगर के मरीज ले सकेंगे टर्म इंश्योरेंस, जानें कितना देना होगा प्रीमियम

Term Insurance Plan For Diabetic Person:टाइप-2 डायबिटीज के मरीज पॉलिसीले सकते हैं , जिनका HbA1c लेवल 8 या उससे ज्यादा है। और इसके तहत न्यूनतम उम्र 30 साल और अधिकतम उम्र 60 साल होनी चाहिए।

25 लाख रुपये कम से कम लेना होगा इंश्योरेंस कवर

Term Insurance Plan For Diabetic Person:आम तौर पर अगर कोई व्यक्ति किसी बीमारी से पीड़ित है तो उसे लाइफ इंश्योरेंस प्लान या टर्म इंश्योरेंस प्लान मिलना मुश्किल होता है। लेकिन आज के बदलते दौर में जब ब्लड शुगर यानी डायबीटिज जैसी बीमारी आम हो चुकी है। उससे करोड़ों लोग पीड़ित हैं और उसके शिकार में आने वाले युवा, बच्चे से लेकर बूढ़े लोग भी है, ऐसे में टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी डायबीटिज के मरीजों के लिए बेहद कारगर साबित हो सकती है। खास तौर से ऐसे लोग आसानी से अपने बाद परिवार को एक सुरक्षा की गारंटी दे सकते हैं। इस समय कुछ कंपनियां है जो डायबीटिज के मरीजों को टर्म इंश्योरेंस का कवर देती है।

संबंधित खबरें

कैसे ले सकते हैं इंश्योरेंस कवर

संबंधित खबरें

लाइफ इंश्योरेंस कंपनी बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने डायबीटिज मरीजों के लिए खास टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लांच की है। इसके तहत Bajaj Allianz Life Diabetic Term Plan Sub 8 HbA1c पॉलिसी लांच की है।

संबंधित खबरें
End Of Feed