Elon Musk: भारत तो नहीं आए, लेकिन चीन जा रहे एलन मस्क, जानें क्या है माजरा

Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क रविवार को बीजिंग (चीन) जा रहे हैं। चीन इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर टेस्ला के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। मस्क अचानक ही चीन की यात्रा पर जा रहे हैं।

चीन जा रहे मस्क

मुख्य बातें
  • चीन जा रहे एलन मस्क
  • वरिष्ठ अधिकारियों से करेंगे मुलाकात
  • फुल-सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर पर होगी चर्चा

Elon Musk China Visit: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क रविवार को बीजिंग (चीन) जा रहे हैं। चीन इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर टेस्ला के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। मस्क अचानक ही चीन की यात्रा पर जा रहे हैं। मस्क चीन में फुल-सेल्फ ड्राइविंग (एफएसडी) सॉफ्टवेयर के रोलआउट पर चर्चा करने और अपनी ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजीज के लिए एल्गोरिदम की ट्रेनिंग के लिए देश में कलेक्ट किए गए डेटा को विदेशों में ट्रांसफर करने की मंजूरी प्राप्त करने के लिए बीजिंग में वरिष्ठ चाइनीज अधिकारियों से मिलेंगे। टेस्ला ने 2021 से अपने चाइनीज फ्लाइट द्वारा कलेक्ट किए गए डेटा को चाइनीज रेगुलेटर्स के नियमों के अनुसार शंघाई में ही स्टोर किया है और अमेरिका में ट्रांसफर नहीं किया है।

ये भी पढ़ें -

बिक्री बढ़ाने पर फोकसटेस्ला अमेरिका और चीन अपने दोनों मेन बाजारों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की धीमी सेल्स से जूझ रही है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार इसलिए, एलन मस्क की यात्रा को दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की बिक्री को बढ़ावा देने के कदम के रूप में देखा जा रहा है।

आने वाले थे भारतमस्क भारत आने वाले थे। मगर उन्होंने अपनी भारत यात्रा कैंसल कर दी। अब उसके एक हफ्ते बाद वे चीन जा रहे हैं। भारत में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना था और दक्षिण एशियाई बाजार में एंट्री करने की योजना की घोषणा करनी थी।

मस्क ने पिछले साल जून में कहा था कि वह 2024 में भारत आने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें विश्वास है कि इलेक्ट्रिक कार मेकर भारत में आएगी और जितनी जल्दी संभव हो सके यहां एंट्री करेगी।

End Of Feed