Tesla भारत आने को इच्छुक, देश से खरीदेगी 1.9 अरब डॉलर के ऑटो पार्ट, वाणिज्य मंत्री का दावा

Tesla Coming In India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अमेरिका दौरे के दौरान Elon Musk से मुलाकात हुई थी। इससे पहले दोनों के बीच भारत में भी मुलाकात हो चुकी हैं। इस बीच ऐसी खबरें भी आई कि में टेस्ला भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Tesla Electric Car) लांच कर सकती है। जिसकी कीमत 20 लाख रुपए तक हो सकती है।

tesla coming india

भारत में एंट्री की तैयारी

Tesla Coming In India: एलन मस्क की कंपनी Tesla की एक बार फिर भारत आने की चर्चा है। और इस बार दावा खुद वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने किया है। उन्होंने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा है कि अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला भारत आने के लिए इच्छुक है। गोयल ने यह भी कहा कि टेस्ला इस साल भारत से करीब 1.9 अरब डॉलर के ऑटो पार्ट आयात करेगी। उनके अनुसार कंपनी अभी भी करीब एक अरब डॉलर के ऑटो पार्ट आयात करती है। पिछले 2 साल से भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। शुरुआत में टेस्ला भारत में प्लांट लगाने को इच्छुक नहीं थी। लेकिन अब ऐसी खबरें हैं कि उसके रूख में बदलाव आया है। अभी टेस्ला का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट चीन में है।

मस्क और पीएम मोदी की हो चुकी है मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अमेरिका दौरे के दौरान Elon Musk से मुलाकात हुई थी। इससे पहले दोनों के बीच भारत में भी मुलाकात हो चुकी हैं। इस बीच ऐसी खबरें भी आई कि में टेस्ला भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Tesla Electric Car) लांच कर सकती है। जिसकी कीमत 20 लाख रुपए तक हो सकती है। और वह इन कारों को दूसरे देशों को निर्यात भी कर सकती है।

यहां पर फंस रहा है पेंच

भले ही 2 साल से टेस्ला भारत को लेकर अपना प्लान बना रही है। लेकिन सबसे बड़ा पेंच उसकी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं लगाने की जिद रही है। वह शुरूआत में मोदी सरकार से टैक्स छूट का मांग कर रही थी। जिससे वह भारत में कम कीमत में कार बेच सके। लेकिन मोदी सरकार का साफ कहना था कि ऐसा नहीं हो सकता है कि कंपनी किसी दूसरे देश में प्लांट लगाए, वहां के लोगों को नौकरी दे और यहां केवल बिक्री करें। लेकिन अब ऐसा लगता है कि टेस्ला ने अपना रूख बदला है। और आने वाले समय में वह प्लांट लगाने का ऐलान कर सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited