'AI के गॉडफादर' ने छोड़ा गूगल का साथ, होंगे ऐसे खुलासे कि हिल जाएगी दुनिया

एआई के गॉडफादर कहे जाने वाले ज्यॉफ्रे हिंटन ने गूगल से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने एआई बनाने के अपने वर्क पर अफसोस भी जताया है। वैसे टेक लीडर्स एआई को बहुत अहम भी मानते हैं।

एआई के गॉडफादर ज्यॉफ्रे हिंटन ने गूगल छोड़ी

मुख्य बातें
  • ज्यॉफ्रे हिंटन ने गूगल से दिया इस्तीफा
  • एआई के गॉडफादर कहे जाते हैं हिंटन
  • अपने काम पर जताया अफसोस
Geoffrey Hinton quits Google : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के गॉड फादर कहे जाने वाले ज्यॉफ्रे हिंटन ने दिग्गज टेक कंपनी गूगल से इस्तीफा दे दिया है। हिंटन एआई के डेवलप करने वाले शुरुआती लोगों में से हैं। 2012 में, टोरंटो विश्वविद्यालय में हिंटन और उनके दो ग्रेजुएट स्टूडेंट्स ने ऐसी टेक्नोलॉजी बनाई जो एआई सिस्टम के लिए इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन बन गई।इसके लिए टेक इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनियों का मानना है कि ये उनके फ्यूचर की चाबी है।
संबंधित खबरें
आलोचकों में हो गए शामिल
संबंधित खबरें
हिंटन अब आधिकारिक तौर पर उन आलोचकों में शामिल हो गए, जिनका मानना है कि टेक कंपनियां जेनेरिक एआई पर बेस्ड प्रोडक्ट बनाने के अपने आक्रामक अभियान के साथ खतरे की तरफ भाग रही हैं। जेनेरिक एआई एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जो चैटजीपीटी जैसे चैटबॉट्स को पावर देती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed