क्या फिर होगी Google में छंटनी, जानिए सीईओ सुंदर पिचाई ने क्या कहा
गूगल में एक बार फिर से बहुत से कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा सकता है। इस बात का संकेत कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई दे दिया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ज्यादा एफिशिएंट बनाने पर फोकस कर रही है।

गूगल में फिर हो सकती है छंटनी
- गूगल में फिर से हो सकती है छंटनी
- सीईओ सुंदर पिचाई ने दिए छंटनी के संकेत
- जनवरी में शुरू हुआ था छंटनी का दौर
Google Layoff 2023 : साल 2023 टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम करने वालों के लिए अच्छा नहीं रहा है। दरअसल गूगल, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट सहित वैश्विक स्तर की कई टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनियों ने इस साल छंटनी की है, जिससे बड़ी संख्या में इनके कर्मचारियों को नौकरी गंवानी पड़ी है। इस बीच गूगल में एक बार फिर से छंटनी होने की संभावना है। इस बात के संकेत खुद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने दिए हैं।
कहां है कंपनी का फोकस
संबंधित खबरें
वॉल स्ट्रीट जर्नल से बातचीत में पिचाई ने कहा है कि कंपनी अपने मौजूदा अवसरों पर 'बहुत, बहुत फोकस्ड' है। उन्होंने ये भी कहा कि अभी काफी काम बचा हुआ है। पिचाई के अनुसार कंपनी अब सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को प्राथमिकता दे रही है और इसी प्लान के हिसाब से लोगों को मूव कर रही है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले सुंदर पिचाई ने ये भी कहा था कि गूगल और ज्यादा एफिशिएंट बनाना चाह रही है और अब उन्होंने बताया कि गूगल "असल में हर पहलू पर नजर डाल रही है"। कंपनी अब स्थाई तरीके से कॉस्ट बेस की री-इंजीनियरिंग पर काम कर रही है।
एआई का किया जिक्र
पिचाई ने अपनी बातचीत में एआई का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एआई में एक अहम पॉइंट भी है। जहां कंपनी कुछ कर सकती है तो तो वे निश्चित रूप से प्राथमिकता दे रही है और लोगों को अपने अहम क्षेत्रों में मूव कर रही है। इस समय गूगल में यह प्रोसेस चल रही है।
जनवरी से चल रही छंटनी
नई छंटनी के संकेत से पहले गूगल ने जनवरी में वैश्विक स्तर पर 12,000 से अधिक कर्मचारियों को निकालने की अपनी योजना का ऐलान किया था। उस समय छंटनी से लगभग 450 भारतीय कर्मचारी भी प्रभावित हुए। गूगल में छंटनी ऐसे समय पर शुरू की गई, जब इसने गूगल बार्ड एआई की भी शुरुआत की। इससे प्रेजेंटेशन के दौरान एक फैक्चुअल एरर भी हुई, जिससे कंपनी की वैल्युएशन में 100 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। खर्चों को कम करने की कोशिश में गूगल ने एम्प्लॉई सर्विसेज में भी बदलाव किए हैं। इसमें लैपटॉप अपडेट की फ्रीक्वेंसी को कम करना और स्टेपलर और स्नैक्स जैसे छोटे खर्चों में कटौती करना तक शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

4 साल में पहली बार शेयर मार्केट में आई ऐसी बढ़त, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

Foreign Exchange Reserves of India: 654.271 अरब डॉलर हो गया भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, 30.5 करोड़ डॉलर का हुआ इजाफा

Jaggery Export From India: भारत ने दिखाई दरियादिली, मोहब्बत से दिया बांगलादेश की नफरत का जवाब, भेजा 30 मीट्रिक टन गुड़

PM Internship Yojana: युवाओं के लिए शानदार मौका! पीएम इंटर्नशिप योजना में हर माह 5,000 रुपये और जॉब की तैयारी

DMart Shop: हर महीने 21 लाख का किराया चुकाएगी DMart, गाजियाबाद में इस जगह खुल रहा नया स्टोर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited