होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

क्या फिर होगी Google में छंटनी, जानिए सीईओ सुंदर पिचाई ने क्या कहा

गूगल में एक बार फिर से बहुत से कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा सकता है। इस बात का संकेत कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई दे दिया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ज्यादा एफिशिएंट बनाने पर फोकस कर रही है।

google layoff 2023google layoff 2023google layoff 2023

गूगल में फिर हो सकती है छंटनी

मुख्य बातें
  • गूगल में फिर से हो सकती है छंटनी
  • सीईओ सुंदर पिचाई ने दिए छंटनी के संकेत
  • जनवरी में शुरू हुआ था छंटनी का दौर

Google Layoff 2023 : साल 2023 टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम करने वालों के लिए अच्छा नहीं रहा है। दरअसल गूगल, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट सहित वैश्विक स्तर की कई टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनियों ने इस साल छंटनी की है, जिससे बड़ी संख्या में इनके कर्मचारियों को नौकरी गंवानी पड़ी है। इस बीच गूगल में एक बार फिर से छंटनी होने की संभावना है। इस बात के संकेत खुद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने दिए हैं।

संबंधित खबरें

कहां है कंपनी का फोकस

संबंधित खबरें

वॉल स्ट्रीट जर्नल से बातचीत में पिचाई ने कहा है कि कंपनी अपने मौजूदा अवसरों पर 'बहुत, बहुत फोकस्ड' है। उन्होंने ये भी कहा कि अभी काफी काम बचा हुआ है। पिचाई के अनुसार कंपनी अब सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को प्राथमिकता दे रही है और इसी प्लान के हिसाब से लोगों को मूव कर रही है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले सुंदर पिचाई ने ये भी कहा था कि गूगल और ज्यादा एफिशिएंट बनाना चाह रही है और अब उन्होंने बताया कि गूगल "असल में हर पहलू पर नजर डाल रही है"। कंपनी अब स्थाई तरीके से कॉस्ट बेस की री-इंजीनियरिंग पर काम कर रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज