Career in Tech : भारत में अगले 5 साल में फाइबर टेक्नोलॉजी के सेक्टर में एक लाख से अधिक नए रोजगार होंगे
Career in Tech : भारत का दूरसंचार बाजार 2024 में 48.61 अरब अमेरिकी डॉलर का होने का अनुमान है और 2029 तक इसके 76.16 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जो 9.40 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ रहा है।
ब्रॉडबैंड और 5जी नेटवर्क।
Career in Tech : टीमलीज सर्विसेज के मुख्य रणनीति अधिकारी सुब्बुराथिनम पी. के. ने कहा कि ब्रॉडबैंड और 5जी नेटवर्क सहित तेजी से डिजिटल विस्तार से अगले पांच वर्षों में फाइबर स्थापना, रखरखाव तथा मरम्मत क्षेत्रों में करीब एक लाख नए रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भारत का दूरसंचार बाजार 2024 में 48.61 अरब अमेरिकी डॉलर का होने का अनुमान है और 2029 तक इसके 76.16 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जो 9.40 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ रहा है। देश भर में 2023 तक करीब 7,00,000 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जा चुकी है, जो डिजिटल बुनियादी ढांचे के विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
सुब्बुराथिनम ने कहा, ‘‘ फाइबर ऑप्टिक तकनीशियन खंड में रोजगार की वार्षिक वृद्धि दर काफी हद तक भारत में ब्रॉडबैंड और 5जी नेटवर्क के तेजी से विस्तार से प्रेरित है। चूंकि सरकार तथा दूरसंचार संचालक फाइबर बुनियादी ढांचे के विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, इसलिए फाइबर तकनीशियनों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।’’
उन्होंने कहा कि दूरसंचार टावर में फाइबर तकनीक के बढ़ते उपयोग से करीब एक लाख नए रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है। वर्तमान में देश भर में 4जी, 5जी और ब्रॉडबैंड पहलों का समर्थन करने के लिए फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क के तेजी से विस्तार के बाद भारत में फाइबर तकनीशियनों की संख्या पांच लाख से अधिक होने का अनुमान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें
Stock Market Outlook: विदेशी निवेशक कर रहे बिकवाली, मगर क्वालिटी शेयरों पर लगाएं दांव, एक्सपर्ट से जानें कमाई का तरीका
Railway Stocks To BUY: रेलवे शेयरों में शानदार तेजी, RVNL-IRFC समेन इन स्टॉक्स में कमाई का मौका
Income Tax: इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेर्स को दी 10 लाख रुपये जुर्माने की चेतावनी, ये है वजह
Gold-Silver Rate Today 25 November 2024: आज कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें अपने शहर का भाव
NTPC Green Energy IPO Allotment: NTPC ग्रीन IPO का अलॉटमेंट मिला या नहीं, जानें चेक करने की पूरी प्रोसेस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited