BSE में नौ अक्टूबर से नहीं होंगे ‘Stop Loss' मार्केट सौदे, काम आएगा ये तरीका

Stop Loss Market Deals in BSE: देश के प्रमुख शेयर बाजार (Share Market) BSE ने परंपरागत या एल्गो पद्धति से पैदा होने वाले गलत सौदा आवंटन रोकने के लिए नौ अक्टूबर से ‘स्टॉप लॉस मार्केट’ (एसएल-एम) ऑर्डर बंद करने का फैसला किया है।

इसके बजाय ‘स्टॉप लॉस लिमिट’ (एसएल-एल) ऑर्डर का तरीका अपना सकते हैं।

Stop Loss Market Deals in BSE: देश के प्रमुख शेयर बाजार (Share Market) BSE ने परंपरागत या एल्गो पद्धति से पैदा होने वाले गलत सौदा आवंटन रोकने के लिए नौ अक्टूबर से ‘स्टॉप लॉस मार्केट’ (एसएल-एम) ऑर्डर बंद करने का फैसला किया है। यह कदम हाल ही में ‘फ्रीक ट्रेड’ (Freak Trade) यानी शेयर के भाव (Share Price) में अचानक से बहुत कम समय के लिये मौजूदा बाजार मूल्य से विचलन और फिर पुराने मूल्य पर वापस आने की घटना के बाद उठाया गया है। इसकी वजह से इस महीने की शुरुआत में एक एसएल-एम ऑर्डर (Stop Loss Market) से कारोबारी समुदाय में काफी नाराजगी थी। हालांकि इसकी बजाय शेयर कारोबार (Share Market Business) से जुड़े लोग एसएल-एम ऑर्डर के बजाय ‘स्टॉप लॉस लिमिट’ (एसएल-एल) ऑर्डर का तरीका अपना सकते हैं।

क्यों बंद करना चाहती है इसे बीएसई

एसएल-एम ऑर्डर के तहत वांछित मूल्य तक भाव पहुंचने पर स्वचालित रूप से एक प्रतिभूति को बाजार मूल्य पर बेचा या खरीदा जाता है। बीएसई ने शुक्रवार को एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, "गलत सौदा आवंटन को रोकने के कदम के तौर पर इक्विटी खंड, इक्विटी वायदा एवं विकल्प खंड, मुद्रा वायदा एवं विकल्प खंड और जिंस वायदा एवं विकल्प खंड में बाजार की स्थिति के साथ ‘स्टॉप लॉस’ सौदे नौ अक्टूबर से बंद कर दिए जाएंगे।"

End Of Feed