Stock Market: इन 7 शेयर पर रिस्क कम, प्रमोटर्स ने नही रखा है गिरवी, जानें इनका फंडा

Stock Market on Ambedkar Jayanti: Pledge Free Share ऐसे शेयर हैं, जिनके प्रमोटर्स ने शेयर के जरिए कोई लोन नहीं ले रखा है। जब किसी कंपनी के शेयर Pledge Free होता है, तो इसका मतलब यह है कि कंपनी के पास कैश फ्लो की कमी नहीं है।

अंबेडकर जयंती पर स्टॉक मार्केट बंद

Stock Market on Ambedkar Jayanti:अंबेडकर जयंती के मौके पर आज शेयर बाजार बंद है। और अब बाजार सोमवार यानी 17 अप्रैल को खुलेगा। इन 3 दिनों में शेयर बाजार में कोई खरीददरी और बिकवाली नहीं होगी। बाजार इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मामूली बढ़ते के साथ बंद हुए बीएसई सेंसेक्स (BSE-Sensex) 38.23 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 60,431 अंक पर बंद हुआ।वहीं निफ्टी 15.60 अंक यानी 0.09 प्रतिशत चढ़कर 17,828 पर बंद हुआ।ऐसे में आज हम आपको pledge Free शेयर के बारे में बता रहे हैं। जो कि एक रिस्क फ्री निवेश साबित हो सकता है।

क्या होते हैं Pledge Free Shares

Pledge Free Share ऐसे शेयर हैं, जिनके प्रमोटर्स ने शेयर के जरिए कोई लोन नहीं ले रखा है। जब किसी कंपनी के शेयर Pledge Free होता है, तो इसका मतलब यह है कि कंपनी के पास कैश फ्लो की कमी नहीं है। और वह अपने कारोबारी जरूरतों को बेहतर प्रबंधन के जरिए पूरा कर रही है। ऐसे में इस तरह कंपनी में निवेश पर जोखिम कम होता है। ईटी के अनुसार इस समय कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके शेयर कहीं गिरवी (Pledge)नहीं है।

End Of Feed