ये हैं Best Flexi Cap Funds, हर साल करा रहे 19 फीसदी तक फायदा

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की वेबसाइट पर मौजूद 20 मई तक के डेटा के मुताबिक ऐसे 7 फ्लेक्सी कैप फंड हैं, जिन्होंने बीते 5 सालों में अपने रेगुलर प्लान्स के तहत 13% से 19% सालाना रिटर्न दिया है।

Best Flexi Cap Funds

बेस्ट 5 फ्लेक्सी कैप फंड

मुख्य बातें
  • क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ने दिया है शानदार रिटर्न
  • 5 सालों में सालाना 19.59 फीसदी रिटर्न दिया
  • पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड ने भी किया बढ़िया परफॉर्मेंस
Best Flexi Cap Funds : फ्लेक्सी कैप फंड (Flexi Cap Fund) मल्टी कैप फंड (Multi Cap Fund) की तरह होते हैं लेकिन ये एक फ्लेक्सिबल इंवेस्टमेंट मैंडेट को फॉलो करते हैं। फ्लेक्सी कैप फंड लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों के बीच अपने एलोकेशन को आसानी से बदल पाते हैं। पर ये 65 फीसदी पैसा इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट्स (Equity and Equity Related Instruments) में जरूर निवेश करते हैं। कई फ्लेक्सी कैप फंड हैं, जिन्होंने इसी के मद्देनजर निवेशकों को भारी रिटर्न दिया है। आगे जानिए इन फंड्स के बारे में।
क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड (Quant Flexi Cap Fund)
एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की वेबसाइट पर मौजूद 20 मई तक के डेटा के मुताबिक ऐसे 7 फ्लेक्सी कैप फंड हैं, जिन्होंने बीते 5 सालों में अपने रेगुलर प्लान्स के तहत 13% से 19% सालाना रिटर्न दिया है। इनमें पहले नंबर पर है क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड (Quant Flexi Cap Fund)। इस फंड का डायरेक्ट प्लान 5 सालों में सालाना 19.59 फीसदी और रेगुलर प्लान 18.48 फीसदी रिटर्न दे चुका है।
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड (Parag Parikh Flexi Cap Fund)
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने बीते 5 सालों हर साल 18.49 फीसदी रिटर्न दिया। वहीं इसके रेगुलर प्लान ने 5 साल में हर साल 17.44 फीसदी का फायदा कराया है।
पीजीआईएम इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड (PGIM India Flexi Cap Fund)
पीजीआईएम इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 5 सालों में हर साल औसतन 16.82 फीसदी का रिटर्न दिया है। फंड का रेगुलर प्लान 5 सालों में 14.66% का रिटर्न देने में कामयाब रहा।
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड (HDFC Flexi Cap Fund)
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड का डायरेक्ट प्लान बीते 5 सालों में 15.22% का सालाना रिटर्न देने में कामयाब रहा। वहीं फंड का रेगुलर प्लान 5 साल में 14.48% का रिटर्न देता रहा है।
जेएम फ्लेक्सीकैप फंड (JM Flexicap Fund)
जेएम फ्लेक्सीकैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 14.05% का सालाना रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 5 साल में 13.15% का रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited