Best Place To Work: काम करने के लिए ये हैं बेस्ट कंपनियां, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

परिवहन और लॉजिस्टिक्स की दिग्गज कंपनी DHL एक्सप्रेस, होटल बिजनेस हिल्टन और एबवी (AbbVie) को 2024 में दुनिया के 25 बेस्ट वर्कप्लेस में टॉप तीन का स्थान दिया गया है। ग्लोबल अथॉरिटी ग्रेट प्लेस टू वर्क (Great Place To Work) की सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई। दुनिया के 'बेस्ट वर्कप्लेस 2024 लिस्ट' (Best Workplaces To Work) दुनिया भर के 7.4 मिलियन से अधिक कर्मचारियों के सर्वे पर आधारित है।

काम करने के लिए ये हैं बेस्ट कंपनियां, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Best Workplaces: परिवहन और लॉजिस्टिक्स की दिग्गज कंपनी DHL एक्सप्रेस, होटल बिजनेस हिल्टन और एबवी (AbbVie) को 2024 में दुनिया के 25 बेस्ट वर्कप्लेस में टॉप तीन का स्थान दिया गया है। वर्कप्लेस कल्चर पर ग्लोबल अथॉरिटी ग्रेट प्लेस टू वर्क (Great Place To Work) की सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई। दुनिया के 'बेस्ट वर्कप्लेस 2024 लिस्ट' (Best Workplaces To Work) दुनिया भर के 7.4 मिलियन से अधिक कर्मचारियों के सर्वे पर आधारित है। इसके अलावा, यह लिस्ट वैश्विक स्तर पर 20 मिलियन से अधिक लोगों को प्रभावित करने वाले वर्कप्लेस प्रोग्राम के गहन विश्लेषण पर आधारित है।

इन उद्योगों में फैली हैं कंपनियां

ये कंपनियां विभिन्न उद्योगों में फैली हुई हैं, जिनमें इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, प्रोफेशनल सर्विस, बायोटेक्नोलॉजी, फार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं। टॉप 25 कंपनियों में DHL एक्सप्रेस, हिल्टन, एबवी, सिस्को, हिल्टी, एक्सेंचर, टेलीपरफॉर्मेंस, स्ट्राइकर, कैडेंस, सेल्सफोर्स, एजिलेंट टेक्नोलॉजीज, एससी जॉनसन, मेटलाइफ, एक्सपेरियन, एसएपी एसई, स्पेक्सेवर्स, एलियांज टेक्नोलॉजी ऑफ अमेरिका, मैरियट, ट्रेक बाइसिकल, डीओडब्ल्यू, सर्विसनाउ, जीएफटी टेक्नोलॉजीज, चिएसी, एडमिरल ग्रुप और एनवीडिया शामिल हैं।

End Of Feed