ये बैंक FD पर दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज, 9.5% तक मिलेगा रेट

इस समय कुछ बैंक एफडी पर 9 फीसदी से अधिक तक ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं। इनमें कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक भी शामिल हैं। वरिष्ठ नागरिकों को इन बैंकों में आराम से 9.5 फीसदी तक सालाना ब्याज मिल जाएगा।

इन बैंकों में मिलेगा एफडी पर सबसे अधिक ब्याज

मुख्य बातें
  • यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहा एफडी पर सबसे अधिक ब्याज
  • ये अधिकतम 9.50 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए है 9.50 फीसदी ब्याज दर

Highest Interest Rates FD : आरबीआई ने अप्रैल में रेपो रेट नहीं बढ़ाई। मगर इससे पहले आरबीआई ने लगातार कई बार रेपो रेट में इजाफा किया था। इसी के मद्देनजर देश भर के बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) को आकर्षित बनाने के लिए इनकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की। इनमें बड़े बैंकों के अलावा स्मॉल फाइनेंस बैंक और नॉन-फाइनेंस बैंकिंग कंपनियां भी शामिल हैं। ऐसे में कई बैंक इस समय निवेशकों को एफडी पर 9 फीसदी से भी अधिक ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

संबंधित खबरें

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सामान्य नागरिकों को 1001 दिनों की एफडी पर 9.00 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। वहीं इतनी ही अवधि की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 9.50 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। रेगुलर कस्मटर (सामान्य नागरिक) 181-201 दिनों की एफडी पर 8.75 फीसदी ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इस अवधि के लिए 9.25 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed