New Rules:सितंबर में LPG सिलेंडर, मोबाइल और आधार से जुड़े होने वाले हैं ये बदलाव, यहां जानें पूरी जानकारी
New Rules From September: नए महीने सितंबर की शुरुआत होते ही कई निमय बदलने वाले हैं। आधार कार्ड, ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट, गूगल हमारी लाइफ का अहम हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में अगर इनके नियमों में कुछ बदलाव होता है, तो बतौर मोबाइल यूजर्स हमें जानकारी होनी चाहिए क्योंकि इन का असर हमारे जेब पर पड़ता है।
सितंबर में क्या पांच बड़े बदलावों होने वाले हैं।
New Rules From September: नए महीने सितंबर की शुरुआत होते ही कई निमय बदलने वाले हैं। इन बदलने वाले चीजों में LPG सिलेंडर की कीमतें, क्रेडिट कार्ड नियम, आधार कार्ड अपडेट और अन्य बातें हैं जिनमें बदलाव होगा। ऐसे में आपको होने वाले इन बदलावों की जानकारी होना जरूरी है। इससे वह अपने घर के बजट का सही मैनेजमेंट होता है। तो चलिए जानते हैं सितंबर में क्या पांच बड़े बदलावों होने वाले हैं।
1. LPG सिलेंडर की कीमतें
सितंबर में LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। इसका असर घरेलू और कॉमर्शियल ग्राहकों दोनों पर पड़ेगा। ऐसे में इन बदलावों के बारे में जानकारी होना जरूरी है, ताकि आप अपने घर का बजट और खर्च ठीक से कर पाएं।
2. आधार फ्री अपडेट
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार डॉक्यूमेंट अपडेट की फ्री सर्विस को 14 सितंबर 2024 तक बढ़ाया गया है। UIDAI ने लोगों से अपील की है कि वे अपने पहचान और पते डॉक्यूमेंट को सही समय पर अपडेट करते रहें।
3. धोखाधड़ी कॉल्स पर सख्ती
1 सितंबर से धोखाधड़ी कॉल्स और संदेशों पर सख्ती शुरू होगी। इससे यूजर्स की सुरक्षा बेहतर होगी। टेलीमार्केटिंग कंपनियों को 30 सितंबर तक एक नई ब्लॉकचेन-आधारित प्रणाली पर शिफ्ट होना होगा, जिससे सुरक्षा बढ़ेगी और स्पैम कॉल्स में कमी आएगी।
4. नए क्रेडिट कार्ड नियम लागू होंगे
सितंबर में नए क्रेडिट कार्ड नियम लागू होंगे। HDFC बैंक ने यूटिलिटी बिल पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स की लिमिट तय की है। IDFC फर्स्ट बैंक ने भुगतान के नियमों में बदलाव किए हैं। ग्राहकों के लिए जरूरी है कि अपने कार्ड का इस्तेमाल समझदारी से करें। सितंबर 2024 में होने वाले ये बदलाव आपके पैसे और बजट पर असर डालेंगे।
5. CNG-PNG और ATF की कीमतें
1 सितंबर से विमानन टरबाइन ईंधन (ATF) और सीएनजी-पीएनजी की दरों में बदलाव होने की उम्मीद है। ये बदलाव ट्रांसपोर्ट कॉस्ट और सामान की कीमतों पर असर डाल सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, क्या बजट 2025 से मिलेगा बड़ा बूस्ट? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited