यूपी कैसे बन गया भारत का ग्रोथ इंजन, बीते 7 साल में ऐसे बदल गई तस्वीर

Uttar Pradesh Development: भाजपा की डबल इंजन सरकार के दावे का असर उत्तर प्रदेश में दिख रहा है। पिछले सात वर्षों में बेहद पिछड़े राज्यों से बाहर निकालने की कोशिश सफल होती दिख रही है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार की पूरी कोशिश लॉ एंड ऑर्डर से लेकर निवेश नीतियों में सुधार करके यूपी को देश का ग्रोथ इंजन बनाने की रही है।

सीएम योगी ने यूपी को बनाया भारत का ग्रोथ इंजन

Uttar Pradesh Development: पिछले सात वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म की रणनीति को अमल में लाने पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का फोकस रहा है। इस दौरान सरकार ने नीति-निर्माण, नियोजन और पारदर्शी क्रियान्वयन पर सर्वाधिक फोकस कर, राज्य की छवि बदलने की कोशिश की है। सबसे अहम कदम लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत करते हुए अपराध को नियंत्रित करने पर रहा है। इसी तरह निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नई पॉलिसी लागू की गई। साल 2018 में राज्य में 4.28 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ। जो यूपी इंवेस्टर्स समिट 2023 में बढ़कर 40 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव तक पहुंच गया। इससे 34 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने का भी राज्य सरकार ने दावा किया है। राज्य सरकार का दावा है कि इन कदमों से बिजनेस कल्चर का विस्तार हुआ। जिनसे रेड टेप कल्चर अब रेड कार्पेट कल्चर बन गया। यूपी में व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल बना है। अब यूपी सरकार ने राज्य की इकोनॉमी को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए क्या रणनीति बनाई गई है आइए जानते हैं...

संबंधित खबरें

परिवहन साधन

यूपी में 6 एक्सप्रेस-वे संचालित हैं जबकि 7 एक्सप्रेस-वे निर्माणाधीन है। देश में सबसे अधिक एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में है। यहां चार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं। 10 एयरपोर्ट संचालित है, जबकि 11 बन रहे हैं। देश की पहली रैपिड रेल सेवा यूपी में ही शुरू हुई। यह मेरठ से दिल्ली तक चल रही है। यूपी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर और आगरा में मेट्रो ट्रेन चल रही है और आगे भी इसका विस्तार किए जाने की प्लानिंग है। यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में 6 नोड्स अलीगढ़ आगरा, लखनऊ, कानपुर, चित्रकूट एवं झांसी में बनाए जा रहे हैं। यूपी में देश का सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है। यहां 4 लाख किलोमीटर सड़क नेटवर्क है।

संबंधित खबरें

यूनिवर्सिटी और कॉलेज

यूपी में 67 यूनिवर्सिटी हैं। 5842 कॉलेज, 370 पॉलिटेक्निक कॉलेज और 3268 आईटीआई या आईटीसी कॉलेज हैं। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान हैं जैसे आईआईएम लखनऊ, आईआईटी कानपुर, आईआईटी बीएचयू वाराणसी, आईआईआईटी प्रयागराज, एनआईटी इलाहाबाद। देश में सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश में है। यहां 65 मेडिकल कॉलेज संचालित है जबकि 22 निर्माणाधीन है।

संबंधित खबरें
End Of Feed