Mutual Fund: 2024 में लॉन्च हुए इन Mutual Fund ने दिया 27% तक रिटर्न, चेक करें टॉप NFO की लिस्ट

Mutual Fund NFO 2024: 2024 में अब तक लॉन्च किए गए 36 नए म्यूचुअल फंड ने अपनी शुरुआत से अब तक 27% तक रिटर्न दिया है। लिस्ट में टॉप पर रहने वाले फंड सेक्टोरल और थीमैटिक कैटेगरी के हैं।

2024 के टॉप नए फंड्स

मुख्य बातें
  • कई NFO ने दिया 27% तक रिटर्न
  • इस साल हुए हैं लॉन्च
  • केनरा रोबेको मैन्युफैक्चरिंग फंड रहा नंबर 1

Mutual Fund NFO 2024: 2024 में अब तक लॉन्च किए गए 36 नए म्यूचुअल फंड ने अपनी शुरुआत से अब तक 27% तक रिटर्न दिया है। लिस्ट में टॉप पर रहने वाले फंड सेक्टोरल और थीमैटिक कैटेगरी के हैं। इस साल अब तक करीब चार फंड ने 25% से ज़्यादा रिटर्न दिया है। मार्च में लॉन्च किए गए थीमैटिक फंड केनरा रोबेको मैन्युफैक्चरिंग फंड ने लॉन्च के बाद से अब तक सबसे ज़्यादा 26.90% रिटर्न दिया है। फरवरी में लॉन्च हुए मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड ने अपनी शुरुआत से अब तक 26.70% रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें -

चेक करें टॉप फंड्स
फंड का नामकिस महीने में हुआ लॉन्चकितना दिया रिटर्न
केनरा रोबेको मैन्युफैक्चरिंग फंडमार्च26.90 फीसदी
मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंडफरवरी26.70 फीसदी
बड़ौदा बीएनपी पारिबा इनोवेशन फंडमार्च26.41 फीसदी
कोटक टेक्नोलॉजी फंडमार्च25.74 फीसदी
क्वांट पीएसयू फंडफरवरी24.81 फीसदी
पीजीआईएम इंडिया लार्ज एंड मिड कैप फंडफरवरी21.30 फीसदी
क्वांट कंजम्पशन फंडजनवरी17.35 फीसदी
एसबीआई एनर्जी ऑपर्च्युनिटीज फंडफरवरी17.24 फीसदी

इन फंड्स ने भी कराया फायदा

  • म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में नई एंट्री करने वाले हेलिओस म्यूचुअल फंड ने मार्च में अपना बैलेंस्ड एडवांटेज फंड लॉन्च किया, जिसने अपनी शुरुआत से अब तक 10.90% रिटर्न दिया है।
  • सबसे बड़े म्यूचुअल फंड एसबीआई म्यूचुअल फंड ने जून में एक सेक्टोरल फंड - एसबीआई ऑटोमोटिव ऑपर्च्युनिटीज फंड लॉन्च किया, जिसने अपनी शुरुआत से अब तक 7.99% रिटर्न दिया है।
  • जून में लॉन्च किए गए कोटक स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड ने अपनी शुरुआत से अब तक 2.41% रिटर्न दिया है। एडलवाइस बिजनेस साइकिल फंड और सैमको स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड ने 2024 में 2.41% रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर म्यूचुअल फंड के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed